10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम मे लक्ष्य चतुर्वेदी ने 99.50% अंक पाकर पूरे प्रदेश में किया टॉप
करौली (राजस्थान) राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। 10वीं कक्षा की परीक्षा में 24 हजार 716 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड थे। जबकि 24105 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में 20609 परीक्षार्थी पास हुए हैं। दसवीं बोर्ड परीक्षा में करौली जिले में छात्रों ने बाजी मारी है। जिलेवार प्रदर्शन के अनुसार झुंझुनूं पहले नंबर पर जबकि कोटा सबसे पिछड़ा जिला रहा है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। वहीं, बोर्ड की तरफ से अभी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की गई है।
करौली के लक्ष्य चतुर्वेदी ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाकर पूरे प्रदेश में करौली जिले का नाम रोशन कर दिया है. जिसके चलते लक्ष्य के गांव झंडू के पुरा हिंडौन सिटी से लेकर पूरे करौली जिले में खुशी की लहर दौड़ चुकी है. गांव झंडू पूरा कांचरोली के निवासी छात्र लक्ष्य चतुर्वेदी ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं कक्षा के कुल 600 अंकों में से 597 अंक हासिल किए हैं और 99.50%परसेंट हासिल कर पूरा प्रदेश टॉप किया है. हम आपको बता दे कि लक्ष्य ने अपनी दसवीं कक्षा की पढ़ाई गांव कांचरोली के इंग्लिश मीडियम स्कूल सेंट फ्रांसिस सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की, लक्ष्य के पिता व्यवसाई हैं और मां सरकारी शिक्षक हैं। परीक्षा परिणाम आने के बाद से पूरे परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है. बताया जा रहा है कि फिलहाल लक्ष्य एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट कोटा से आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं लक्ष्य आगे आइएएस बनकर देश की सेवा करना चाहते है।