मैं चोरी करने नहीं कुछ खाने के लिए आपकी दुकान में घुसा हूं: चोरी करने के बाद चोर ने छोड़ी चिट्ठी
चोर ने चोरी करने के बाद लिखी चिट्ठी - मैंने कल से खाना नहीं खाया है मैं भूखा हूं सिर्फ इसलिए आप की दुकान में पैसे लेने नहीं बल्कि भूख मिटाने के लिए आया हूं मुझे मालूम है कि आप गरीब हैं इसलिए दिलासा दिलाने के लिए यह अर्जी लिख रहा हूं और हां थोड़ी चोरी करते हुए मुझे चोट आई है इसलिए इसका भुगतान आपको करना पड़ेगा इसलिए मैं आपके पैसे का गुल्लक लेकर गया हूं
पोकरण, जैसलमेर
जैसलमेर जिले में पोकरण क्षेत्र के भणियाणा कस्बे मैं सोमवार की रात्रि को एक चोर मिठाई की दुकान मैं दीवार से ही घर तोड़कर घुस गया और दुकान के अंदर मिठाई खाई - गल्ला उठाकर ले गया
दुकान के मालिक गोपाराम छिपा ने प्रातः काल दुकान खोलने पर देखा कि पीछे वाली दीवार की ईट टूटी हुई है और उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी तभी उसे वहां रखा हुआ चोर का खत मिला जोकि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया
दो पीस सफेद मिठाई और इलाज के लिए गुल्लक ले जा रहा हूं- नमस्कार साहब मैं एक नेक दिल इंसान हूं मैं आपकी दुकान में चोरी करने नहीं अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए घुस्सा हूं मैं आपकी दुकान के ऊपर से तीन ईट हटाकर अंदर घुसा वो भी खाने के लिए मैंने कल से खाना नहीं खाया है मैं भूखा हूं सिर्फ इसलिए आप की दुकान में पैसे लेने नहीं बल्कि भूख मिटाने के लिए आया हूं मुझे मालूम है कि आप गरीब हैं इसलिए दिलासा दिलाने के लिए यह अर्जी लिख रहा हूं और हां थोड़ी चोरी करते हुए मुझे चोट आई है इसलिए इसका भुगतान आपको करना पड़ेगा इसलिए मैं आपके पैसे का गुल्लक लेकर गया हूं मैं आपकी दुकान से ज्यादा कुछ नहीं खाया सिर्फ दो पीस सफेद मिठाई के और दो पीस आगरे का पेठा खाया है जबकि आपकी दुकान में सेव नहीं मिली मैं एक आखरी बात कहना चाहता हूं कि आप पुलिस को मत बुलाना
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोर की तलाश प्रारंभ कर दी है और क्षेत्र में इस चोरी के चारों ओर चर्चे हो रहे हैं जहां चोर चोरी करने के बाद दुकान में खत छोड़ कर गया।