हर उम्र में गहलोत सरकार बेटियों के साथ: मतदान का करें उपयोग- अनिल डांगी
गुरला ( भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) -राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए भीलवाड़ा कांग्रेस विधायक प्रत्याशी अनिल डांगी ने कहा कि जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक हर उम्र में राजस्थान सरकार किसी न किसी कल्याणकारी।योजना के द्वारा बेटियों के साथ खड़ी है।आज मतदान दिवस पर 18 साल के युवाओं को मतदान का बेच लगाकर मतदान का उपयोग करने के लिए कहाl
सेवादल जिलाध्यक्ष ने योगेश सोनी ने गहलोत सरकार ने बालक बालिकाओं के लिए बहुत सारी योजनाएं चला रखी है साथी पुरानी पेंशन भी लागू की है सरकार की योजनाओं का लाभ लेवे सभी बालक बालिकाओं को किसी भी प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने में समस्या आती हो तो आप हमारे से संपर्क करें हम आपका पूरा सहयोग करेंगे
प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी के अनुसार आज वार्षिकोत्सव के गरिमामय समारोह में अध्यक्षता पूर्व प्रधान सुवाणा भंवरलाल गर्ग।विशिष्ट अतिथि कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी, शिक्षा समिति सदस्य कुंदन शर्मा, डीएमएफटी सदस्य हरुण मोहम्मद रंगरेज, शाला विकास समिति के सदस्य श्यामलाल ओझा, रूपलाल पहाड़िया का रहा। सभी अतिथियों का स्काउट कलर पार्टी व स्काउट- गाइड, बुलबुल के गार्ड ऑफ ऑनर से विद्यालय में भव्य स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं खिलाड़ी छात्र-छात्राओं स्काउट गाइड की राष्ट्रीय गतिविधियों में राष्ट्रीय जंबूरी में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का उनके प्रभारी सुनील खोईवाल, संगीता व्यास, प्रेम शंकर जोशी, कौशल्या राव, सुषमा पालीवाल को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। तथा समारोह के दौरान मतदाता दिवस के अवसर पर बूथ लेवल अधिकारियों एवं नव मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर व्याख्याता शारीरिक शिक्षा सुनील कुमार खोईवाल, दिनकर व्यास , प्रेम शंकर जोशी ,प्रथम सहायक नाहर सिंह मीणा , कौशल्या राव, कुसुम तोदी ,परमेश्वर शर्मा फ्लॉक लीडर मंजू शर्मा आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन सुषमा पालीवाल ने किया।