नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर शिशु वाटिका के प्रांत प्रमुख ने रखे विचार,शिशु वाटिका सभागार में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
उदयपुरवाटी कस्बे में पुरानी सब्जी मंडी के पास स्थित शिशु वाटिका विभाग उदयपुरवाटी में बुधवार को शिशु वाटिका के प्रान्त प्रमुख एवं क्षेत्रीय सह संगीत प्रमुख राम गोपाल पारीक तथा आदर्श शिक्षण संस्थान झुंझुनूं के जिला सचिव ओमप्रकाश मील का प्रवास रहा।
इन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा शिशु वाटिका की वंदना सभा को देखा व प्रेरक प्रसंग के माध्यम से भैया बहिनों का मार्ग दर्शन किया। इस अवसर पर एक नवीन प्रवेश भी किया गया। अभिभावकों का आचार्या दीदी ने व नवीन प्रवेश वाले भैया निर्भय दीप जांगिड़ का प्रान्त के शिशु वाटिका प्रमुख राम गोपाल पारीक ने तिलक लगाकर स्वागत किया। अपने दिन भर के प्रवास के दौरान शिशु वाटिका की बारह व्यवस्थाओं का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव दिए। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर कक्षा अरुण से प्रभात की माताओं की गोष्ठी कर अपने विचार व्यक्त किए। इन्होंने बस्ते के वजन को कम करने के लिए मातृभाषा व खेल खेल में शिक्षा पर अपने विचार रखे। माता ही प्रथम गुरु होती है पर लम्बी चर्चा की।
माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर व शिशु वाटिका विभाग के आचार्य आचार्या ओ की सामुहिक रूप से बैठक लेकर गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कल्याण मंत्र के पश्चात बैठक का समापन किया गया। इस अवसर पर शिशु वाटिका विभाग के प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा, माध्यमिक बालिकाआदर्श विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य महिपाल सिंह व दोनों संस्थाओं के आचार्य आचार्या दीदीयां उपस्थित थे।