धमाको से दहला शादी का घर: एक के बाद एक 11 सिलेंडरों में ब्लास्ट
ब्लास्ट के बाद 500 से 700 फीट दूर जाकर गिरे सिलेण्डर, ग्रामीणों में दहशत, दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
रतनगढ़, (चूरू) शादी की खुशियों में उस वक्त ग्रहण लग गया, जब घर में बने छप्परे में रखे सिलेंडरों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना के बाद एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। तेज धमाकों की आवाज के साथ ब्लास्ट हुए सिलेंडरों के चलते ग्रामीण दहशत में आ गए। सिलेंडर 500 से 700 फीट दूर जाकर गिरे।
सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना तहसील के गांव बीका की ढाणी की है। मामले के अनुसार बीका की ढाणी निवासी विद्याधर शर्मा के दो बेटे व एक बेटी की शादी चार व छह मार्च को है।
घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थी तथा शादी में बनने वाली मिठाइयों व रसोई की तैयारियों के साथ-साथ बेटी को दहेज में दिए जाने वाले सामान की खरीदारी विद्याधर द्वारा कर ली गई थी। मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करने वाले विद्याधर शादी के काम से बाहर गया हुआ था तथा शादी में बनने वाली रसोई व बेटी को देने वाला सामान घर में बने एक छप्परे में रखा हुआ था। छप्परे में 11 'भरे सिलेंडर भी रखे हुए थे। अज्ञात कारणों से छप्परे में आग लग गई। घटना के बाद ग्रामीणों में अफरा- तफरी मच गई तथा निजी साधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। इसी दौरान छप्पर में रखे सिलेंडर ने आग पकड़ ली और एक के बाद एक करके 11 सिलेंडर ब्लास्ट हो गए। तेज धमाकों की गूंज से ग्रामीणजन दहशत में आ गए। हालांकि घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन विद्याधर को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची रतनगढ़ नगरपालिका की दमकल ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।