18 वीं लोकसभा के चुनावो में 370 से ज्यादा सीटे लेकर तीसरी बार फिर बीजेपी सरकार की संभावना
नई दिल्ली/ डीडी
मार्च के महीने में लगभग 15 दिन में आचार संहिता लगने की संभावना प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार तय किया लेकिन फिलहाल खुलासा नहीं चुनाव अप्रैल में और मई माह में नई सरकार का गठन इसी महा चुनाव आचार संहिता लगने वाली है लगभग 15 तारीख से पहले पहले आचार संहिता लगने के बाद चुनावी माहौल शुरू हो सकेगा यद्यपि यह जरूर है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियों अब अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने के लिए तैयार है बीजेपी ने अपनी प्यादे बिल्कुल सही जगह पर सेट कर लिए हैं कुछ बाकी है उन पर मंथन चल रहा है एक नेशनल लेवल के चैनल ने अपनी तरफ से सर्वे में यह बात कही कहा कि 370 से ज्यादा सीटे इस बार फिर बीजेपी और बीजेपी के सहयोगियों को मिल रही है लिहाजा सरकार भी बीजेपी की बननी तय है 543 लोकसभा की सीटों में से 370 से ज्यादा सेट बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों को लेने के बाद मात्र 127 सीटों पर विपक्ष के रूप में सदस्य मौजूद रहेंगे इंडिया गठबंधन को 100 सीटों से भी कम सीट देकर एक आश्चर्यजनक सर्वे का परिणाम बताया राजस्थान और दिल्ली में बीजेपी सारी सीटों पर काबिज बता रहा है जिसमें राजस्थान में 25 में से 25 राज्य और दिल्ली में 7 सीटों पर बीजेपी के साथ उत्तर प्रदेश में भी 78 सीटों पर बीजेपी की वर्तमान समय में बढ़त है इंडिया या एनडीए कौन बनाएगा सरकार का खुलासा अभी केवल कपोल कल्पना पर ही है लोकसभा चुनाव से पहले एक चैनल ने ओपिनियन पोल कराया इसके मुताबिक एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी केंद्र की सत्ता में वापसी करना तय माना जा रहा है। 543 सीटों में से NDA को 377, इंडिया गठबंधन को 94 और अन्य को 72 सीटें मिल सकती हैं। यूपी में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो सकता है। यहां एनडीए 78 सीटें जीतती दिख रही है। विपक्ष सिर्फ 2 सीटों पर सिमट जाएगा। राजस्थान (25) और दिल्ली (7) में BJP क्लीन स्वीप कर सकती है। कभी-कभी ओपिनियन पोल भी अपनी सत्यता को देते हैं ऐसी स्थिति में यह माना जाता है कि हकीकत ही हकीकत है लिहाजा मैं महीने में निकलने वाले परिणाम देश का भविष्य तय करेंगे