चुनाव की तिथियां नजदीक: प्रत्याशियों ने बढाई अपने चुनाव प्रचार की गति
महुवा (दौसा, राजस्थान/अवधेश अवस्थी) विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तिथियां नजदीक आने के साथ ही प्रत्याशियों ने भी अपने प्रचार की गति को बढ़ा दिया है बुधवार को भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र मीणा ने पूर्व मंत्री गोलमा देवी सहित अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ दर्जनों गांव का दौरा कर महुवा क्षेत्र में बढ़ते हुए भ्रष्टाचार रोकने के लिए कमल के फूल को वोट देने की अपील की इस अवसर पर उनका जगह-जगह माला साफा पहनकर स्वागत किया गया
वही कांग्रेस प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला ने बड़ा गांव खेडला सहित दर्जनों गांव का दौरा कर अपने चुनाव चिन्ह हाथ में मतदान की अपील की। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी रामनिवास गोयल ने दर्जनों गांव का दौरा कर अपने चुनाव चिन्ह गुब्बारे को वोट देने के साथ भ्रष्टाचार मुक्त महुवा करने के लिए बोट देने की अपील की
वही महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले बनवारी लाल मीणा बहुजन समाज पार्टी चुनाव चिन्ह हाथी , आशुतोष झालानी जननायक जनता पार्टी चुनाव चिन्ह चाबी को जटवाड़ा में ग्रामीणों द्वारा फलों से तोला गया, घनश्याम शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव चिन्ह हेलीकॉप्टर, मुकुल भड़ाना आजाद समाज पार्टी चुनाव चिन्ह केतली, विमला बहुजन शोषित समाज संघर्ष समता पार्टी चुनाव चिन्ह पानी का टैंक ,सविता बैरवा जनता कांग्रेस चुनाव चिन्ह एयर कंडीशनर ,हरसहाय मीणा पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया चुनाव चिन्ह स्कूल बस्ता , हरि सिंह राजस्थान विकास पार्टी चुनाव चिन्ह बाल्टी, कमला निर्दलीय चुनाव चिन्ह सेव, ने भी अपना चुनाव प्रचार कर अपने पक्ष में मतदान की अपील की