राजस्थान उपचुनाव की लेकर ज्योतिषाचार्य योगेश शरण शास्त्री की भविष्यवाणी सच हुई साबित
सहाड़ा, सुजानगढ़ काग्रेस के राजसमंद भाजपा के खाते में जाने की भविष्यवाणी
गुरलाँ (भीलवाडा,राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला एक बार फिर विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी कारोई के पंडित की भविष्यवाणी हुई सटीक साबित 11 अप्रैल 2021 को भविष्यवाणी के अनुसार ही आज परिणाम आए कारोई के प्रसिद्ध पंडित योगेश शरण शास्त्री ने 11 अप्रैल 2021 को भविष्यवाणी करते हुए बताया कि राजस्थान में होने वाले 17 अप्रैल 2021 को राजस्थान में राजस्थान की प्रश्न कुंडली ज्योतिष गणना के अनुसार सत्ता पक्ष मजबूत होगा 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 2 सीट पर कांग्रेस विजय होगी 1 सीट पर भाजपा अपना कब्जा बरकरार रखेगी पंडित शास्त्री ने सहाड़ा व सुजानगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में जाने का पूर्ण योग बताया वही राजसमंद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस पार्टी में टक्कर का मुकाबला रहेगा लेकिन भाजपा अपना दबदबा बरकरार रखते हुए सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में होगी दावे के साथ की गई भविष्यवाणी फिर एक बार सटीक साबित हुई पूर्व में राजस्थान में हुए सियासी घमासान में पंडित शास्त्री ने राजस्थान में सत्ता परिवर्तन नहीं होने की भविष्यवाणी की व भी सटीक साबित हुई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पूर्ण 5 वर्ष सत्ता में मुख्यमंत्री बने रहने का दावा किया पंडित शास्त्री ने आगामी 2023 में भी कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की इसी के चलते ज्योतिष नगरी कारोई के प्रसिद्ध पंडित योगेश शरण शास्त्री के यहां बड़े बड़े राजनेता भविष्य जानने पहुंचते हैं