KHF संगठन की तरफ से दिवाली के शुभ अवसर पर ग्राम के लोगों के साथ मिठाइ खिलाकर खुशियां बांटी
पवई (पन्ना /मध्यप्रदेश) वैसे तो हम सभी दिवाली घर पर मनाते ही हैं लेकिन हमेशा की तरह इस बार भी हमने Kaushalya Humanity Foundation KHF संगठन की तरफ से लोगों के बीच जाकर दीवाली मनाई एवं खुशियां बांटी जिसमें मुख्यरूप से KHF संगठन संस्थापक अध्यक्ष अर्चना सिंगरौल, उदार सेन, कपिल सोनी, रमाशंकर सिंगरौल, नरेंद्र सिंगरौल, आदि उपस्थित रहे|
संगठन के उद्देश्य - समाज के लोगों के शैक्षणिक विकास के लिए जगह जगह पर विशेष कर दूरदराज के पिछड़े क्षेत्रों में छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग निशुल्क आवासीय सरकारी, पब्लिक, कान्वेंट स्कूल और तकनीकी प्रशिक्षण केंद्रो की स्थापना करने व करवाने के लिए समुचित कार्य वाही करना ग्रामीण किसानों मजदूरों एवं कारीगरों को ग्रामोद्योग संबंधी तकनीकी जानकारी दिलवाना तथा ग्रामोद्योग प्रशिक्षण दिलाकर उनमें आत्मविश्वास एवं स्वावलंबन की भावना जागृत करना एवं नुक्कड़ नाटकों के द्वारा जागरूकता पहुंचाना फिल्म डॉक्यूमेंट्री पर प्रशिक्षण देना