खाली पार्टी के टिकट से नहीं, जनता की वोट से बना जाता है विधायक : पोसवाल
उदमीराम पोसवाल ने दर्जनभर गांवों में किया जनसंपर्क , पोसवाल का जगह- जगह किया स्वागत
टपूकड़ा (खैरथल-तिजारा) आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी उदमीराम पोसवाल ने दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क कर लोगों ने अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जहां लोगों के द्वारा जगह-जगह उदमीराम पोसवाल का ढोल-नगाढों और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी इमरान खान व भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पहले बसपा में थे और अब अचानक से धनबल से कांग्रेस का टिकट लेकर आ गए। उन्होंने कुछ बनने से पहले ही लोगों का साथ छोड़ दिया। अगर बाबा बालकनाथ की बात करें तो उनके पास तिजारा में ठहरने के लिए कोई स्थाई निवास नहीं है। उनको टिकट मिली तो उन्हें कम से कम यहां पर एक स्थाई निवास बनाकर कहते कि में आपके क्षेत्र में ही रहुंगा और आपसे यहां मिलूंगा। अगर हमें बाबा से कोई काम भी हुआ तो हम गाड़ी लेकर यहां से रोहतक गए और वहां जाकर पता चला महाराज तो यहा है ही नहीं तो आम आदमी की दोबारा जाने की वहां हिम्मत नहीं होगी। इसलिए में आपके बीच का हूँ और आपको साथ लेकर चलूंगा और हमेशा आपके बीच ही रूहुंगा इसलिए आने वाली 25 तारिख को ज्यादा से ज्यादा मेरे पक्ष में मतदान करें। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद|