नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई
नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा)
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता व स्वीप नोडल अधिकारी प्रतिभा वर्मा के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन ब्लॉक बानसूर के गांव बुटेरी में किया गया। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम सिंह गुर्जर ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विस्तार से बताया कि जैसा कि सभी को पता है कि आने वाले लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल को होने जा रहे हैं इसी के तहत स्वीप कार्यक्रम में युवाओं को "मेरा पहला वोट देश के लिए" अभियान के तहत जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को मतदान की शपथ दिलाई गई और आमजन को जागरूक करने की अपील की गई ।रैली में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर युवा स्वयंसेवक ने मतदान से जुड़े मोबाइल एप्लीकेशन जैसे cvigil, KYC, VHA एवं सक्षम ऐप के बारे में जागरूक कर उनको डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझाई । युवाओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सतवीर सिंह, जितेंद्र सूद, रामरतन सूद, विजय सूद आदि युवा उपस्थित रहे।