पहाडी थाने के बीट कास्टेबल दीनदयाल शर्मा की ऑडियो वायरल होने के बाद भेजा लाइन हाजिर
पहाडी थाने के बीट कास्टेबल दीनदयाल शर्मा की ऑडियो वायरल होने के बाद भेजा लाइन हाजिर बीट प्रणाली फेल मुखबिर, अपराधी किस्म के व्यक्तिओ,दलालो के दम पर जिन्दा पुलिस तंत्र
पहाड़ी (डीग) पहाड़ी थाने की एक बीट कास्टेबल का आडियों तेजी से वायरल हो रहा हैे जिसमे वह ऑनलाइन ठगी के करोबारी के मामले एक व्यक्ति से बातचीत कर रहा है। संज्ञान में आने पर जिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा ने पहाड़ी थाने मे तैनात कस्टेबल दीनदयाल शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया है।
मेवात ऑनलाइन ठगी के कारोबार के लिए बदनाम हो चुका है। जिसने यामताडा को पीछे छोड दिया है।वही इस अपराध मेंं संलिप्ता को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सावलियॅंा निशान लगने लगे है। इसी तरह पहाड़ेी थाने के एक बीट प्रभारी कास्टेबल दीन दयाल शर्मा का आडिऑ तेजी से वायरल हो रहा है।मामला संज्ञान मे आने पर जिला पुलिस अधिक्षक राजेश मीणा डीग के आदेशानुसार कास्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
ये है आडिओं के अंश
कास्टेबल- बीट मेरे पास है छोटू मोटे तेरे कोई आदमी हो तो मुझे पहले ही बातादीजो उनसे खर्चा पानी दिवा दे करीओं
व्यक्ति-- हॅू........हॅू.
कास्टेबल- उनसे जिक्र जरूर कर दिजो ......कोई ते कहवा सुनी ना करें मेरी टेेंशन है कोई बीमारी आवेगी मेरे पास आवेगी बीट मेरे पास है ऐसे तो करेकर तेरे दो चार पाच हो तो उन ते खर्चा पानी दिला दे करीओं
व्यक्ति- कोई दिक्कत नाऐ।
कास्टेबल- करन दें ...दुनिया कर रही है।
कास्टेबल-तू मस्त रहे मेरे टाईम .....तेरी फुल फिलेश चलती जो बंद होगो वही बंद कर दूगों गाडी पचास लानी पडे तो पचास ले आउगा ऐस नाए
कास्टेबल-पहले मुरारी लग रहो तुम्हारी बीट में ,जाने
व्यक्ति-- मुरारी ,मुरारी मीणा
कास्टेबल -यार पता नही कहॉ कहॉ से पेसा ला रहा था।जभी तो हटा दिओ।
व्यक्ति-अब वा कि जगह कौन लगा दिया
कास्टेबल- मै ही तो लगा दिओ हॅू इन गांवों कोई कुछ करेगेाअपन कू पूछ के करेंगो तीन गांव चानियॉ कला, सोमका, मूगसका नही नही मूगंसका नही तुम्हारे गांव से उपर कौन कौन से गांव है
व्यक्ति- मूंगसका, ईखनका, बडोदा
कास्टेबल-ईखनका, बडोदा इन गांवो मे घूमाईओ मोटर साइकिल से घूम आऐगे
व्यकित- किसी दिन टाइम निकाल आ जाईओ
कास्टेबल-कल आ जाऊ तू तो मस्त रहे कैसी भी कोई बात गांव मे आवे तो बाहर की पुलिस आऐगी मेरे से पूछ के आऐगी तेेरे दो चार आदमी ऑएलक्स वारे ने करने दे तूतो कभी घूमने फिरने चले तो खर्चा पानी शोपीग वगेरह करा लाए कर
व्यक्ति-कोई दिक्कत नाए
कास्टेबल- हम यह नही कह रहे की काम बंद कर दे करने दे कोई दिक्कत नाए तोऐ भी करने हो तो खूब कर मेरे टाईम पर खूब कर में चला जाउ तो तू जाने तेरे काम जाने
व्यक्ति- हॅू....
कास्टेबल- अब कुछ ना याकि.... तू तो मुझ को देदे याकी..........मेर आंट पर चढ गओ ने ये घर पर सहसन
व्यक्ति--हॅू.......
कास्टेबल-तू तो या के कीलू दे मै या के घर की रैकी कर आओं
बीट प्रणाली सदेंह के घेरे में-
आडियॉ वायरल होने के बाद यह साफ हो गया है की पुलिस के बीट प्रणाली पर तैनात पुलिस कर्मी सदेंह के घेरे मेंइसी तरह से चर्चा है की पुलिस की गाडियों पर रहने वाले चालको ने भी किसी ना किसी की काम की कमान सभाल रखी है।जिनके अवेध करोबार करने वालो से तार जुडे होने से इंकार नही किया जा सकता जिनकी आम चर्चा जोरो पर है। के ई अधिकारी, कर्मी लम्बे से थानो पर टिके हुए है।जो घूम फिर कर अपने पुराने थानो पर जम हुए है।
पहाडी के वृताधिकारी गिर्राज सिह मीणा को कहना है की ऑडियो वायरल होने के बाद कास्टेबल को लाइ न हाजिर कर दिया है