जमीन के मामले को लेकर दो पक्षों मे जमकर चल लात घूसे, तहसील परिसर मे मचा हडकंप

पहाड़ी(डीग) पहाडी तहसील परिसर में बुधवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लात धूसे चले। तहसील कैम्पस मे हडकंप मचने से अफरात फरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुचकर आधा दर्जन लोगो को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गोपालगढ़ के गांव खेडलानो आबाद में दो पक्षों मे जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर मंगलवार को एक पक्ष के जोगेन्द्र पुत्र देशासिह सरदार को गोपालगढ़ पुलिस ने शंाति भंग मे गिरफ्तार किया था। जिससे उपखण्डाधिकारी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने लाऐ थे साथ परिवारी जन भी थे। जोगेन्द्र की जमानत होने के बाद किसी बात को लेकर दोनो पक्ष फिर भिडगए। जमकर लात घूसे चले। तहसील कैम्पस में लोगो मे हडकंप मच गया। पुलिस के आने के बाद बीच बचाव किया गया।
ये किए गिरफ्तार- इन्दरजीत सिह पुत्र स्वर्ण सिह, स्वर्णसिह पुत्र मोहन सिह निवासी पीलसू ,मजींत सिह पुत्र जोगेन्द्र सिह खेडलानोआबाद, ,गोरबसिह पुत्र राजेन्द्र सिह केथवाडा, कमल सिह पुत्र पालसिह, रंजीत सिह पुत्र सतनाम निवासी सिह निहाल विहार नागलोई दिल्ली को शाङ्क्षत भंग मे गिरफ्तार किया गया।






