आशान्वित ब्लॉक के विकास कार्यो के पैरामीटर को लेकर वीसी के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की समीक्षा

Dec 29, 2023 - 17:05
 0
आशान्वित ब्लॉक के विकास कार्यो के पैरामीटर को लेकर  वीसी के जरिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की समीक्षा

प्रतापगढ़ (अनिल जटिया) 

प्रतापगढ़ - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीसी के जरिये आशान्वित ब्लॉक पीपलखूंट व अन्य राज्यों के जिलो के ब्लॉक को लेकर अच्छा पैरामीटर के उपर कार्य करने एवं सफलता हासिल करने के निर्देश दिए उन्होने वीसी के जरिये नीति आयोग व राज्य आयोग के पैरामीटर के उपर कार्य करने एवं लक्ष्य को हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने नई तकनीकि के माध्यम से कार्य करने एवं वाट्सएप्प गु्रप बनाने के निर्देश दिए ताकि सभी राज्य व जिलों के एडमीन उस पर जो गतिविधियां हो रही एक दुसरे को साझा कर सीख लेकर बेहतर से बेहतर विभिन्न विकास मानकों जैसे शिक्षा कृषि स्वास्थ्य चिकित्सा पोषण बिजली एवं जल संसाधन वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और अवसंरचना आदि पर कार्य करने व वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर आगामी लक्ष्य चुनौतियों प्रस्तावित कार्य योजना के बारे में चर्चा की। उन्होंने विभिन्न प्रस्ताव को तैयार कर आशान्वित ब्लॉक से संबंधित पैरामीटर पर प्रगति लाने को लेकर निर्देशित किया। 
इस दौरान वीसी में कई राज्यो के जिलों के आदर्श किसानों के उदाहरण सफलता की कहानी का भी साझा कर दिखाया गया। उन्होने अन्य किसानों से भी सीखकर आय को अधिक अर्जित करने वाले पहुलओ पर कार्य करने को लेकर प्रेरित किया
प्रतापगढ़ एनआईसी कक्ष से गुरुवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दुर्गा शंकर मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वीडी मीना जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक महेशचन्द्र आमेटा मुख्य आयोजना अधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के डॉ. टीआर आमेटा महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक संगीता कुमारी डॉ. जगदीप खराड़ी परमेश्वर सेन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................