अलसीसर में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का हुआ आगाज
झुंझुनूं जिले के अलसीसर ब्लॉक में आयुर्वेद चिकित्सा का दस दिवसीय निःशुल्क क्षार सूत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ बुधवार को आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ.पवन कुमार शर्मा, बजरंग लाल तहसीलदार ,पूर्व सरपंच मदनलाल चौमाल एवं बालकृष्ण लालपुरिया सीएचसी प्रभारी डॉ.पूजा चौधरी,समाजसेवी हनुमान प्रसाद लाठ,ब्लॉक नोडल पशुपालन विभाग के डॉ. अनिल बुडानिया की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। विधिवत रूप से यह मेगा चिकित्सा शिविर 21फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक सीतारामका अतिथि भवन अलसीसर में चलेगा। जिसमे पाइल्स फिस्टुला व फिसर का आयुर्वेद विधि से ऑपरेशन करके क्षार सूत्र कर्म किया जाएगा तथा अन्य रोगियों की चिकित्सा भी आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा निशुल्क की जायेगी । आयोजित चिकित्सा शिविर के प्रभारी डॉ अश्विनी कुमार ने बताया की शिविर में अर्श भगन्दर फिसर एवं अन्य गुदा सम्बंधित सभी बीमारियों का क्षार सूत्र विधि द्वारा आपरेशन कर किया जायेगा।रोगी अपने साथ खाने पीने के बर्तन व आवश्यक कपड़े साथ जरूर लेकर आए। शुभारंभ समारोह का मचं संचालन डॉ जितेन्द्र कुमार स्वामी ने किया तथा शिविर में पधारे हुए सभीअतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित सहायक शिविर प्रभारी डॉ महेश कुमार झाझड़िया ने किया।इस दौरान आयुर्वेद स्टाफ सहित कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
- सुमेरसिंह राव