समाज सेविका मंजू शर्मा ने कहा अवार्ड मिलना मेरे लिए गर्व की बात
सीकरी ,राजस्थान
राजस्थान निर्माण के 75 वीं वर्षगांठ पर अंतराष्ट्रीय समरसता मंच तथा राष्ट्रीय समता स्वतंत्र मंच द्वारा जयपुर के रतन बाग में विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति महामहिम न्यायमूर्ति परमानंद झा अध्यक्ष राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी थे। विशिष्ट अतिथि वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व विधायक पंडित रामकिशन शर्मा भरतपुर थे।आयोजक महावीर प्रसाद टोरडी व एडवोकेट कुलदीप शर्मा ने राजस्थान सहित विभिन्न प्रांतो से आई विशिष्ट प्रतिभाओं को साफा शाल मेडल प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे डीग जिले क़े बरखेड़ा फौजदार गांव की निवासी मंजू शर्मा को नारी शिरोमणि अवार्ड दिया गया।अवार्ड मे श्री फल, मेडल देकर साफा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।भारत नेपाल समरसता मिशन द्वारा भारत व नेपाल सहित 22 देशों में आपस में शांति सद्भाव बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। मिशन का मुख्य उद्देश्य पंचशील सिद्धांत लागू करना व संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत को वीटो पावर दिलवाना है।
इससे पूर्व सुबह समरसता मंच की महिला सदस्यों द्वारा कलश यात्रा घोड़ियों पर बैठकर 22 देशों के राष्ट्रध्वज को लेकर चलना काछी घोड़ी व कालबेलिया नृत्य का आयोजन किया गया। दोपहर को कलश यात्रा में शामिल नारी शक्ति का सम्मान किया गया इस दौरान अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। सभी सहभागियों के लिए लंच व डिनर की व्यवस्था थी।
- शैलेन्द्र गर्ग