स्वीप कार्यक्रम के तहत महुवा नगर पालिका में व्यापार मंडल की बैठक मैं मतदान दिवस पर पहले मतदान फिर जलपान का किया निर्णय
महुवा ,दौसा (अवधेश अवस्थी)
लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महुआ विधानसभा क्षेत्र में स्वीप टीम द्वारा अनेक कार्यक्रम चलाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है बुधवार को महुवा नगर पालिका में व्यापार मंडल के अध्यक्षों सहित व्यापारियों के साथ बैठक कर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील करते हुए उनसे सुझाव मांगे गए जिसमें व्यापारियों द्वारा मतदान दिवस पर पहले मतदान फिर जलपान का सर्व सहमति से निर्णय किया गया ।
स्वीप कोऑर्डिनेटर रोहिताश शर्मा ने बताया कि ए आर ओ (एसडीएम) महुवा लाखन सिंह गुर्जर के निर्देशन में महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए बुधवार को महुवा नगर पालिका सभागार में व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित व्यापारियों के साथ मीटिंग कर मतदान 100% प्रतिशत बढ़ाने के लिए उनसे सुझाव माग कर मतदान बढ़ाने के लिए संवाद किया गया
इस दौरान व्यापारियों ने 19 अप्रैल मतदान दिवस पर पहले मतदान फिर जलपान का निर्णय लिया गया इस दौरान स्वीप टीम द्वारा मतदान शपथ लेकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर शपथ दिलाई गई साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले महुवा विधानसभा क्षेत्र के बूथो सांथा, पलानहेड़ा, गहनोली मैं स्वीप टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में मतदाताओं को जागरुक करते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सहयोग करने का आवाहन करते हुए लोगों को प्रेरित करते हुए लोकतंत्र के त्यौहार को सफल बनाने के लिए 19 अप्रैल को स्वयं मत देकर औरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया गया साथ ही कला जत्था कलाकारों ने प्रस्तुति देकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया तथा मतदान की अपील की,
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर कपड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश टुडेयाना वाले सब्जी व्यापार मंडल अध्यक्ष खेमा सैनी महेंद्र तेगरवाल खेमचंद केवड़िया स्वीप टीम से रोहिताश शर्मा, श्रीमती अनीता अवस्थी , महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष अवधेश अवस्थी,हरिराम योगी, नंदलाल नापित, मुकेश गुर्जर, राजेश शर्मा, रमेश मीना,शम्भू दयाल,राम सिंह, योगेन्द्र शर्मा , हरेंद्र सिंह,अमर सिंह ,राजेश मीना सहित व्यापार मंडलों के अध्यक्ष व्यापारी , नगर पालिका स्टाफ व आम मतदाता उपस्थित रहे ।