ईंट भट्टा मजदूरों ने 10सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन:एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, भट्टों का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का मिला अश्वासन
जयपुर ,राजस्थान
ईंट भट्टा लेबर यूनियन सीटू घड़साना तहसील के ईंट भट्टा मजदूरों की मीटिंग घड़साना धान मंडी में गुरनाम सिंह कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में यूनियन के महामंत्री व सीटू के राज्यमंत्री कामरेड वी एस राणा पहुंचे। यहां मजदूरों की समस्याओं पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए। जिसमें तय किया गया कि न्यूनतम वेतन 26हजार रुपए महीना लागू किए जाने की मांग पर सर्वसम्मति से राय बनी। वहीं लेबर कोड बिल निरस्त कर मजदूरों के श्रम कानून बहाल कर सख्ती से लागू करवाने पर जोर दिया गया। मीटिंग में इस बात को भी रखा गया कि मजदूर को 60 साल बाद 10हजार रुपए पेंशन लागू की जाए।
ईंट भट्टा मजदूरों ने 10 सूत्रीय मांगों पर चर्चा कर सर्व सम्मति से फैसला लिया कि पिछले सीजन में भट्टा उद्योग को बहुत बड़ा मुनाफा हुआ है ईंटें बहुत बड़े रेट में 4000 रू से 5000 रू हजार तक बिकी है और महंगाई लगातार बढ़ी है। जिससे मजदूरों के रोजमर्रा कि जरूरत की चीजों में महंगाई हुई है इस लिए कम से कम 10% रेटों में बढ़ोतरी की जाए। मजदूरों ने इस मीटिंग के बाद घड़साना एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर 10 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। जिस पर एसडीएम ने भट्टों का निरीक्षण कर कार्रवाई करने का अश्वासन दिया।
वी एस राणा ने मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा कि भट्टा मजदूरों को एक देश एक राशन कार्ड के तहत मुफ्त राशन व्यवस्था लागू हो। वहीं हर घर नल हर घर जल स्कीम के तहत भट्टा मजदूरों को पीने के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध करवा जाए। उप-जिला कलेक्टर के द्रारा ईंट भट्टो का निरीक्षण कर ईंट भट्टो पर मजदूरों के रहने के लिए पक्की झुग्गियों व स्वच्छ टॉयलेट की व्यवस्था करवाई जाए। इसी के साथ मीटिंग में मौजूद पदाधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया कि ईंट भट्टा मजदूरों की झुग्गियों में लाईट का बिल कॉमर्शियल कि जगह डोमेस्टिक रेटों पर बिजली उपलब्ध करवाई जाए। ईंट भट्टों मजदूरों के बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत भट्टो पर स्कूलों कि व्यवस्था कि जाए। मीटिंग में इस बात पर भी जोर दिया कि ईंट भट्टा मजदूरों के स्वास्थ्य के लिए मोबाइल चिकित्सा वेन की व्यवस्था कि जाए। वहीं ईंट भट्टा मजदूरों की मजदुरी में महंगाई के हिसाब से रेट बढ़ोतरी करवाई जाए।