ग्रुप एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की पेंटिंग्स ने किया अट्रेक्ट:जेकेके में शुरू हुई लूनाज फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो की प्रदर्शनी, कलाकार लाखन सिंह ने किया क्यूरेट

Jan 11, 2024 - 01:30
Jan 11, 2024 - 08:28
 0
ग्रुप एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की पेंटिंग्स ने किया अट्रेक्ट:जेकेके में शुरू हुई लूनाज फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो की प्रदर्शनी, कलाकार लाखन सिंह ने किया क्यूरेट

जयपुर,राजस्थान

जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में बुधवार को राजुला लूना के फाइव फिंगर्स आर्ट स्टूडियो की ओर से 'एफ-12' ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन की शुरुआत हुई। एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधीर माथुर की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जेकेके की सुरेख और सुकृति आर्ट गैलेरी में आयोजित हो रही एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की करीब 50 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जा रही हैं। विजिटर्स के लिए यह ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन 13 जनवरी तक तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी। एग्जीबिशन को कलाकार लाखन सिंह जाट द्वारा क्यूरेट किया गया है।

एग्जीबिशन का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुधीर माथुर की ओर से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर सुधीर माथुर ने युवा कलाकारों के आर्टवर्क की सराहना करते हुए कहा कि सभी कलाकारों की कला को एक छत के नीचे लाना अपने आप में एक अनूठा अनुभव है। उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास है कि हर घर में एक ऐसा सदस्य होता है, जिसमें कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, फिर चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो। हमें हमेशा उनकी प्रतिभा का पता लगाने और उन्हें लोगों के सामने लाने का प्रयास करना चाहिए। जेकेके की सुरेख और सुकृति आर्ट गैलेरी में आयोजित हो रही एग्जीबिशन में 12 कलाकारों की करीब 50 पेंटिंग्स प्रदर्शित की जा रही हैं।

वहीं, स्टूडियो की डायरेक्टर राजुला लूना ने कहा कि एग्जीबिशन में लूना फाईव फिंगर आर्ट स्टूडियो के 12 युवा कलाकार अपनी-अपनी विभिन्न शैलियों में अपने आर्टवर्क्स प्रदर्शित कर रहे हैं। इसका उदेश्य शहर के कलाकारों को एक प्लैटफॉर्म प्रदान करना है, जिससे कि उनकी रचनात्मकता और कला को प्रोत्साहन और बढ़ावा मिल सके। विजिटर्स के लिए यह ग्रुप पेंटिंग एग्जीबिशन 13 जनवरी तक तक रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगी।

एग्जीबिशन में कलाकार देवेश प्रजापति, दिशांक शर्मा, जाह्नवी चावडा, निखिल सिंह, रिया सोमानी, रीति कुंभज, वंदना पांडेय, विकास मीणा, यश चौधरी, मोना दीवान,अंजू शर्मा, डॉ.गिरधर लाल राठौड़ के आर्टवर्क शोकेस हो रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार का आर्टवर्क जैसे कि एक्रेलिक पेंटिंग ऑन पेपर, एक्रेलिक पेंटिंग ऑन कैनवस, ऑयल पेंटिंग ऑन पेपर, चारकोल पेंटिंग्स, पेन ऑन पेपर पेंटिंग्स आदि प्रदर्शित किया जा रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................