लोकसभा चुनावों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, 4 अप्रैल को निकलेगी विशाल मतदाता जागरूकता रैली
मकराना (मोहम्मद शहजाद) आगमी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर मकराना तहसीलदार यादवेंद्र यादव ने रविवार को उपखंड कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक ली। जिसमें उपखंड के 21 विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान तहसीलदार यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा की मतदाताओं को जागरूक करने हेतु सभी सरकारी कार्यालय के बाहर मतदाता जागरूकता संबंधित बोर्ड, बैनर लगाएं जिसमें मतदान दिनांक और समय का उल्लेख हो, साथ ही प्रत्येक सप्ताह में दो दिन कोई न कोई गतिविधि आयोजित किए जाने की बात कही। मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी दीपक शुक्ला ने बताया कि आगामी 4 अप्रैल को सभी विभागों के द्वारा प्रातः 7 बजे पंचायत समिति कार्यालय से रेलवे स्टेशन होते हुए मुख्य मार्गों से एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली जाएगी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी, स्काउट, आमजन और विधार्थी भाग लेंगे। रसद अधिकारी ने बताया कि अप्रैल से गैस सिलेंडरों पर मतदान दिनांक व समय का अंकन करते हुए सिलेंडर बांटे जाएंगे। नगर परिषद आयुक्त ने बताया की प्रत्येक वार्ड में लाउडस्पीकर के माध्यम से मतदान दिनांक व समय का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सतरंगी सप्ताह को आकर्षक बनाने हेतु सभी विभागों ने अपना सहयोग देने की बात कही। प्रत्येक विभाग से निकलने वाले पत्र पर भी मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखने हेतु सभी को निवेदन किया गया। पानी और बिजली विभाग के बिलों में भी मतदाता जागरूकता के स्लोगन लगाए जा रहे हैं ऐसी जानकारी प्राप्त हुई। विभिन्न विद्यालयों में ब्रांड एंबेसडर तथा चुनावी साक्षरता क्लब ईएलसी के माध्यम से रैली, पोस्टर, निबंध, मानव श्रृंखला व मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान जारी है। तहसीलदार यादव ने बताया कि यदि हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित ही लोकसभा चुनाव में हम अधिक से अधिक वोटर टर्न आउट कर सकेंगे। अधिक से अधिक वोटर टर्न आउट बढ़ाने हेतु विकास अधिकारी हापूराम ने बताया की प्रत्येक गांव में हेला टोली का गठन कर दिया गया है। स्थानीय संघ मकराना की तरफ से बताया गया कि प्रत्येक बूथ पर दो स्काउट मतदान सहायक और दिव्यांग सहायक के रूप में कार्य करेंगे। प्रत्येक बूथ पर छाया, पानी, बिजली और फर्नीचर की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए। प्रत्येक विभाग सी विजिल ऐप, सक्षम ऐप और वोटर हेल्पलाइन ऐप अपने कर्मचारियों से डाउनलोड करवाएंगे और इन ऐप की जानकारी आमजन को साझा करेंगे। मकराना ब्लॉक में अधिक से अधिक मतदान करने के संकल्प के साथ बैठक का समापन हुआ।