आरोप-प्रत्यारोप करने वालों को उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने दी नसीहत
प्रतिपक्ष नेता हरीश कुमावत ने मेरे द्वारा नावां विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की खुलकर तारीफ की थी - महेंद्र चौधरी उपमुख्य सचेतक
मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) नागौर जिले की कुचामन में जो हुआ वह हमारी परंपरा नहीं सब कुछ भूल कर सबको एक साथ बैठकर शहर के, क्षेत्र के विकास के बारे में काम करना चाहिए। बीती 13 अप्रैल को कुचामन नगरपालिका बैठक में हुए हंगामे के बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार आरोप-प्रत्यारोप करने वालों को राजस्थान सरकार के उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने नसीहत दी है।
उन्होंने कहा की नगर पालिका की बैठक में जो हुआ, में इसे सही नहीं मानता । नगर पालिका के बैठक में हुए हंगामे को मुद्दा बनाकर पिछले 10 दिन से हो रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर पर भी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी खुलकर बोले । कुचामन के दौरे पर आए विधायक महेंद्र चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप लगाना, एक दूसरे से टकराहट करना यह हमारी परंपरा नहीं है । इस दौरान उन्होंने कुचामन शहर की गंगा जमुनी तहजीब का भी उदाहरण दिया और कहा कि यहां के लोगों में जो सामंजस्य हैं उसकी तो मिसाल दी जाती है।
चाहे वह होली ,नवरात्र ,दिवाली या गणगौर का त्यौहार या फिर ईद ,सभी समुदाय के लोग यहां एक दूसरे को त्यौहार की शुभकामनाएं और मुबारकबाद मिलकर देते हैं। यह जो हमारी परंपरा है वह बनी रहनी चाहिए। चुनाव अपनी जगह है राजनीतिक दल अपनी जगह है ,वक्तव्य अपनी जगह है। उन्होंने कूचामन में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बारे में पक्ष और विपक्ष दोनों को ही सलाह देते हुए कहा की अब तक जो हुआ है उसे भूल जाना चाहिए और सबको एक साथ बैठकर क्षेत्र के विकास के बारे में काम करना चाहिए।
नगर पालिका बैठक में हुए हंगामे के बाद पक्ष और विपक्ष की ओर से प्रेस नोट के जरिए एक दूसरे को निशाना बनाने के मामले में जाति को जोड़ने को भी उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने सही नहीं माना। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल सिर्फ चुनाव तक ही होते हैं उसके बाद चाहे वह लोकसभा हो या विधानसभा या फिर नगर पालिका या पंचायत समिति और ग्राम पंचायत राजनेता सब मिल बैठकर सौहार्द के वातावरण में क्षेत्र के विकास की बातें करते हैं। विधायक महेंद्र चौधरी ने कहा की जहां अच्छा काम होता है ,उसकी तारीफ होनी चाहिए, जैसा कि कुचामन नगर पालिका की वर्तमान बोर्ड की पहली बैठक में पूर्व विधायक हरीश कुमावत ने मेरे द्वारा नावां विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की खुलकर तारीफ की थी
इसी तरह कोरोनाकाल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की और किसी मुख्यमंत्री की तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं की सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की। यह जरूरी है की काम होता है तो उसमें पक्ष और विपक्ष को नहीं देखना चाहिए, अच्छे काम की तारीफ करनी चाहिए।