सिद्दीके अकबर की याद में सच्चाई का पढ़ाया पाठ
मकराना (नागौर, राजस्थान/मोहम्मद शहजाद)। शहर के झड़बेरा स्थित मदरसा सुन्नी रज़्ज़ाकिया मस्जिद में मुसलमानों के पहले खलीफा हज़रत अबु बकर सिद्दीक के यौमे विसाल पर फैजाने सिद्दिके अकबर मनाया गया। इस अवसर पर हाफिज मोहम्मद आसिफ ने तिलावत क़ुरआन से प्रोग्राम की शुरूआत की। इनके बाद अशरफ हुसैन ने हम्द शरीफ पेश कर नबी की शान में नात शरीफ के गुल्हा ए अकीदत पेश किए। इनके बाद मदरसा की तालिबा आलिया ने नात शरीफ पढ़ी। इसके बाद सुन्नी रज्जाकिया मस्जिद के खतीब व इमाम मौलाना शाहरुख रजवी ने हज़रत अबु बकर सिद्दीक की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हज़रत अबु बकर सच्चे आशिके रसूल थे आपने अपनी जिंदगी में गुलाम लोगों को खरीद कर आज़ाद किया और मुस्लिमों को ईमानदारी से कारोबार करने का पैगाम दिया। इस दौरान मौलाना ने बच्चों को सच्चाई का साथ देते हुए हमेशा सच बोलने की सिख दी।