महिलाओं के साथ सामुदायिक आधारित निगरानी प्रणाली पर की चर्चा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता दीपक मान्डन के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से शहर के माताभर में महिलाओं द्वारा उपलब्ध सुविधाएं सीवरेज, सड़क, पेयजल एवं कचरा प्रबंधन पर चर्चा करते हुए सीबीएमएस किया गया। कैंप आरयूआईडीपी के सामुदायिक अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने स्वच्छता व स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। केप के जेंडर विशेषज्ञ चिरंजीलाल ने बताया कि सीवर लाइन में आपके घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम के पानी को जोडा जाता है तथा इस गंदे पानी को शोधन संयंत्र द्वारा शोधित कर कृषि कार्य हेतु उपयोग में लिया जाएगा और गंदे पानी से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू आदि से निजात मिलेगी। साथ ही महिलाओं द्वारा कॉलोनी में उपलब्ध संसाधनों पर सीबीएमएस करवाया गया। पार्षद निरमा परेवा व पार्षद प्रतिनिधि फूलचंद परेवा परेवा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप परियोजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने मोहल्ले व अपने शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम में बीएल गोठवाल ने सीवर कनेक्शन के बारे में बताया। इस मौके पर एसओटी सदस्य रोहिणी राधा ने सहयोग की अपील की।