प्रबोधक संघ ने अपनी लम्बित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरलाल सिंह डूकिया के आव्हान पर प्रबोधकों ने मकराना के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र घोटिया की अगुवाई में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन कर मकराना उपखंड अधिकारी जेपी बैरवा को उपखंड मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर 5 सूत्री मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौपा। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश कार्यालय मंत्री मोहम्मद युसूफ नकवी ने बताया कि प्रबोधको द्वारा पैरा टीचर्स, शिक्षाकर्मी, शिक्षा सहयोगी, मदरसा पैरा टीचर्स आदि पदों पर की गई सेवा को वर्तमान सेवा में जोड़ा जाए। प्रबोधको को वरिष्ठ अध्यापक के समकक्ष मानते हुए पदोन्नति की जावे। 2008 से 2012 तक नियुक्त प्रबोधकों एवं अध्यापकों की वेतन विसंगति दूर की जावे। वंचित पैराटीचर, शिक्षाकर्मी, मदरसा पैरा टीचर्स, शिक्षा सहयोगी, लोक जुंबिश कार्मिकों को स्थाई नियुक्ति देखकर इनके द्वारा की गई सेवा को सेवाकाल में जोड़कर पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए। स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर स्थानांतरण किया जाए। उक्त मांगों को सरकार द्वारा बजट सत्र में लागू करने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह जाखली, एकीकृत महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष भारताराम भाकर, कैलाश चन्द जांगिड़, रिधाराम जाखड़, भवानी सिंह राठौड़, गोपाल भाकर, प्रेम चन्द गोड, सरजन किरडोलिया, पंकज चौधरी, आनन्द कुमार आर्य, रामनिवास भाकर, देवाराम भांमू, चंद्र कांत त्यागी, मनोज कुमार तिवाड़ी, बालूराम गोदारा, शिवराज मीणा सहित कई प्रबोधक शिक्षक मौजूद रहे।