सौंख में अतिक्रमण पर सार्वजनिक निर्माण विभाग का चला पीला पंजा
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा साढ़े 37 लाख रुपए की लागत से नॉन पेचेवल सड़क बनाने के लिए गुरुवार को ग्राम बराड़ा में मुख्य सड़क पर जलभराव वाले स्थान पर अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की गई। जेसीबी की सहायता से घंटों चले अतिक्रमण हटाने वाले इस अभियान में करीब 270 फुट लंबाई में पक्के चबूतरे दीवार आदि हटाये गये और दो तीन पक्के मकान जो अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं, उनके मालिकों को दो-तीन दिन में अतिक्रमण हटाने को कहा गया।
विभाग के एईएन सुरेश कुमार ने बताया कि कठूमर सौंख सड़क मार्ग पर करीब डेढ़ दशक से बराड़ा ग्राम में बड़ा जलभराव था और इस समस्या के चलते वाहनों का इधर से आना-जाना लगभग बंद हो गया था। क्योंकि इस जलभराव में बने बड़े-बड़े गड्ढों में आए दिन बाइक सवार और राहगीर गिर जाते थे। इसके कारण स्थानीय विधायक बाबूलाल बैरवा के प्रयासों के चलते ग्राम बराड़ा में मिसिंग लिंक नॉन पेचेवल सड़क के तहत सीसी खरंजा और नाली निर्माण के लिए साढे 37 लाख रुपए स्वीकृत किये गये और विभाग द्वारा इस सड़क की चौड़ाई 26 फिट करने के लिए एक्सईएन मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में गुरुवार को सड़क के दोनों ओर ग्रामीणों की सहमति व सहयोग से अतिक्रमण हटए गए।
उल्लेखनीय है, कि कठूमर से सौंख होते हुए वाया कुम्हेर होते हुए गोवर्धन धाम जाने का यह सबसे छोटा एवं सुलभ मार्ग है ।और बराड़ा में सीसी सड़क बन जाने के बाद चार सौ पचास लाख रुपए की लागत से कठूमर से सौंख होते हुए भरतपुर सीमा तक सड़क का निर्माण किया जाएगा। इस सीसी रोड व डामर सड़क बनने के बाद करीब एक दर्जन गांवों के लोगों को फायदा होगा।