ग्राम लाठकी में पुरानी रंजिश को लेकर झगड़े में पाँच: 3 महिलाओ को अलवर किया रैफर
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) बहतुकला थाना क्षेत्र के ग्राम लाठकी में बुधवार रात्रि को 2 परिवारों में पुराने विवाद को लेकर आपस में लाठी फरसी से झगड़ा हो गया। झगडेमे तीन गंभीर महिलाओं को सहित चार जने घायल हो गये। और तीनों महिलाओं को गंभीर अवस्था में अलवर रैफर कर दिया गया है ।थाना पुलिस ने शांति भंग में मुख्य आरोपी दूसरे पक्ष के राजेंद्र पुत्र प्रभाती जाट को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि पीड़ित पक्ष के नेमी सिंह पुत्र कर्ण सिंह जाति जाट निवासी लाठकी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 1 फरवरी को राजेंद्र उसके पुत्र रामकुमार, कृष्णा, मीरा पत्नी राजेंद्र जाट, लवकेश, राजेंद्र जाट , सहित उनके ढूंढावल थाना नगर के अनेक रिश्तेदार एक राय होकर हाथों में लाठी फरसी लेकर गाली गलौज करते आए और आते ही मारपीट शुरू कर दी। लाठी फंरसे से हुई मारपीट में मेरी पत्नी मीनू, मेरी मां विद्या देवी और भाई की पत्नी बबली और मेरे गंभीर चोटे आई।
सूचना मिलने पर हेड कांस्टेबल नरपत सिंह के नेतृत्व में बहतुकला थाने पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कठूमर अस्पताल में भर्ती कराया गया अस्पताल में तीनों महिलाओं के गंभीर होने पर अलवर रैफर कर दिया गया।