जोनेटा में शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति पर भंडारा आज
सकट (अलवर,राजस्थान/राजेन्द्र मीणा) सकट क्षेत्र के गांव जोनेटा स्थित मनसा माता मंदिर पर मनसा माता ग्राम विकास समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से चल रहे पंचम कुंडीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति के साथ होगा इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा भंडारे का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को कथा वाचक संत रामतारा दास महाराज बनारसी ने कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं को सुदामा चरित्र व सुकदेव विदाई की कथा का प्रसंग सुनाया। वही कथा के दौरान बीच-बीच में गाए गए भजनों पर महिला श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया और भगवान के जयकारे लगाए। सरपंच मुकेश मंडावरी ने बताया कि भंडारे में श्रद्धालुओं को मालपुए खीर व सब्जी का प्रसाद वितरित किया जाएगा।उन्होंने बताया कि भंडारे में लगभग 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। जिसके लिए यज्ञ कमेटी के द्वारा 100 मण आटा, 100 मण दूध सब्जी के लिए 50 मण सीताफल 5 मण कैरी व 35 हजार पत्तल दोने का प्रबंध किया गया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात्रि से ही भंडारे की प्रसादी तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें 15 से ज्यादा भट्टीयो पर 40 हलवाईओ की टीम काम में जुटेगी। इस मौके पर यह कमेटी के उपाध्यक्ष घनश्याम शर्मा, लल्लू राम शर्मा, राधेश्याम शर्मा झंडू राम मीणा, मोहन शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेंद्र गुरुजी, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, भागीरथ मीणा, बद्री प्रसाद बैंसला, रिंकू सेन सहित अन्य लोग मौजूद थे।