पुरस्कृत शिक्षक फोरम को ओर से जारी सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका का किया नि:शुल्क वितरण
विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने में होगी कारगर साबित
बाङमेर ( राजकुमार गोयल) परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा के समय निडर होकर प्रश्नों का उत्तर कैसे दिया जाय और परीक्षा के समय को व्यवस्थित कैसे किया जाए जैसे अनेक सवालों का उत्तर देते हुए पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की अनुभवी टीम ने मिलकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका का प्रकाशन किया है जिसका राजस्थान भर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाङमेर-बालोतरा के जिला उपाध्यक्ष व स्टेट अवार्डी शिक्षक जगदीश प्रसाद विश्नोई ने जानकारी दी कि पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान के महासचिव रामेश्वर प्रसाद शर्मा के निर्देशन में पुरस्कृत शिक्षकों की टीम ने इस पुस्तिका का प्रकाशन किया है इसमें सभी विषयों के आधार पर परीक्षा से संबंधित सामग्री दी गई है ताकि परीक्षार्थी आसानी से पढ़ सकें। इसमें हर विषय की अध्ययन सामग्री को पुरस्कृत शिक्षकों की विषय विशेषज्ञों की टीम ने तैयार किया है जिसमें हर विषय की महत्वपूर्ण जानकारी को इकट्ठा कर बच्चों के सामने प्रस्तुत किया गया है। पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाङमेर-बालोतरा के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार ने बताया कि सैकेंडरी बोर्ड परीक्षा तैयारी टिप्स पुस्तिका को विषय विशेषज्ञों की टीम ने तैयार किया है इसमें हर महत्वपूर्ण बिंदु तक पहूंचनने की कोशिश की गई है इसमें बच्चों के सामने उन बिन्दुओं को पेश किया गया है जिसमें विद्यार्थी बहुत कम समय में सब कुछ पढ़ सकें।