सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या,घटना के बाद सेंट्रल जेल में मचा हड़कंप
श्रीगंगानगर,राजस्थान (फतेहसागर)
श्रीगंगानगर के सेंट्रल जेल में कैदी ने की आत्महत्या,घटना के बाद सेंट्रल जेल में मचा हड़कंप,जेल के बाथरूम में ब्लेड से हाथ की नस काट कर कर लिया सुसाइड, NDPS ममाले में 18 दिनों से जैल में बंद था कैदी, ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की रखी मांग ।
घटनाक्रम :- श्रीगंगानगर में आज करीब ग्यारह बजे एक कैदी ने सेंट्रल जेल के बाथरूम में ब्लेड से अपने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली, कैदी एनडीपीएस के मामले में कैदी 18 दिन से सेंट्रल जेल में बंद था, बता दें कि इस कैदी को 29 फरवरी को श्री गंगानगर के केन्द्रीय कारागृह में लाया गया था,जेल सुपरिटेंडेंट डॉ.अभिषेक शर्मा के अनुसार आज सुबह जब कैदियों की गिनती शुरू हुई तो ऐसे में एक कैदी अपनी बैरक से गाऊ मिला,ऐसे जेल के कर्मचारियों ने कैदी की तलाश की तो कैदी जेल के बाथरूम में घायल अवस्था में मिला,कैदी घायल मिलने पर जेल में हड़कंप मच गया,जिसके बाद कैदी घायल को जेल प्रशासन तुरंत प्रभाव से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,जहां इलाज के दौरान घायल कैदी ने दम तोड़ दिया,फिलहाल जेल प्रशासन द्वारा कैदी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, बता दें कि जेल अधीक्षक ट्रेनिंग के लिए आउट ऑफ स्टेशन है,जेल में कैदी द्वारा आत्महत्या करने के बाद जेल में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है,इस कैदी द्वारा आत्महत्या करने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया,जेल सुपरिटेंडेंट ने जानकारी दी है कि जांच के बाद ही आत्महत्या करने की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी, लेकिन प्राथमिक तौर पर जेल में कोई भी विवाद होना सामने नहीं आया।
40 वर्ष मृतक कैदी योगेन्द्र श्रीगंगानगर के नेतेवाला गांव का निवासी हैं,इस कैदी द्वारा जेल के बाथरूम में आत्महत्या करने की घटना को लेकर जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे,जेल प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को इस घटना सूचना दे दी गई है,परिजनों के श्रीगंगानगर आने के बाद कैदी के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा,ग्रामीणों के अनुसार कैदी योगेन्द्र नशे का आदी था,ग्रामीणों ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है।