झूठे इकरारनामें की आड़ में मंदिर की जगह बेचने व खरीद करने वालों के खिलाफ नही हुई कार्यवाही: पुजारी रामचंद्र का मिनी सचिवालय के सामने दूसरे दिन भी धरना रहा जारी
रायसिंहनगर (श्रीगंगानगर,राजस्थान/ संजय बिश्नोई) आरटीआई कार्यकर्ता व ठाकुर जी मंदिर के पुजारी रामचंद्र द्वारा प्रशासन के खिलाफ लगाया गया धरना दूसरे दिन भी जारी रहा, प्रशासन द्वारा ठाकुर जी मंदिर की जगह को अभिरक्षा में लेकर सीज नहीं करने के विरोध में , प्रशासन द्वारा खाटां ग्राम पंचायत के रिकॉर्ड को खुर्दबुर्द करने वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने, आरटीआई कार्यकर्ताओं को एससी एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने, एक तरफा कार्यवाही करते हुए बिना सुनवाई के आरटीआई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर जेल भेजने, आरटीई से प्राप्त नक्शा व आबादी पंजिका को नहीं मानना, झूठे इकरारनामें की आड़ में ठाकुर जी मंदिर की जगह बेचने व खरीद करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में आरटीआई कार्यकर्ता ठाकुर जी मंदिर के पुजारी रामचंद्र ने मिनी सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर रखा है, पुजारी रामचंद्र ने बताया कि जब तक प्रशासन द्वारा उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा, उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो वह 6 सितंबर से भूख हड़ताल शुरू कर देंगे