गजसिंहपुर में लगाया गया चिकित्सा शिविर: दो सौ से अधिक मरीजों ने उठाया लाभ
गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर, राजस्थान/ यश कुमार)। कस्बे में रविवार को श्री अरोड़वंश हनुमान मंदिर समिति द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया यह शिविर जमनादेवी मेमोरियल क्लीनिक के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसमे सर्जन डॉक्टर विनीत न्यौल,श्रीगंगानगर (अपेंडिक्स, हर्निया, गॉलब्लेडर, आंत आदि), डॉक्टर राजेश शर्मा, श्रीगंगानगर,ऑर्थो हड्डिरोग व गठिया स्पेशलिस्ट,डॉक्टर दीपक गर्ग,MD फिजिशियन हार्ट,बीपी,शुगर ,थायरॉइड स्पेशलिस्ट,डॉक्टर आशीष रंजन (नेत्र जांच) व जमना देवी मेमोरियल क्लीनिक से सचिन जांगिड व इन्द्र वर्मा ने सेवायें दी इस अवसर पर शिविर का शुभारंभ करते हुए डॉक्टर ने कहा कि हमे सामान्य दिनचर्या में खानपान व रहन सहन के तरीकों के सुधार पर भी जोर देना चाहिए खानपान में जरूरी नही कि महंगी चीजे ही खाएं बल्कि हरी सब्जियां, आंवला व मौसम अनुसार सामान्य खानपान करने से बीमारियों से बचाव होता है इसके साथ ही साइकलिंग, जॉगिंग, व्यायाम,योगा आदि नियमित रूप से करना चाहिए इस शिविर में दो सौ से अधिक मरीजो ने स्वास्थ्य जाँच करवाई शिविर में हड्डियों में कैल्शियम जांच,नसों में सूनेपन की जांच, हीमो ग्लोबिन, शुगर, बीपी, पेशाब व ECG जांच धन गुरुनानक लैब द्वारा निशुल्क की गई इस मौके पर अरोड़वंश सभा के अध्यक्ष इन्द्र काठपाल ने शिविर को सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राजकुमार गिरधर, हैप्पी मक्कड़, रोहित काठपाल, गुरमीत सिंह मक्कड़, विकास बजाज, नानक काठपाल, हैप्पी वधवा, पुरुषोत्तम दास वधवा, अनिल सोनी, कपिल वधवा, विषेक बलाना, सतीश वधवा, सोनू भठेजा, हैपी मिगलानी, मनीष व्यास, पण्डित किशन लाल शर्मा, पवन मक्कड़, दर्शन लाल काठपाल, हनी आहूजा व कुणाल गिरधर आदि उपस्थित रहे ।