प्रदर्शन की चेतावनी देने वाले छात्रों ने प्राचार्य के बारंबार निवेदन करने पर रखी छात्र संघ समारोह की लाज
कोटा (राजस्थान) राजकीय महाविद्यालय कोटा में विज्ञान संकाय के छात्रसंघ समारोह में कोटा आईजी के मुख्य अतिथि होने के साथ भारी जाब्ता पुलिस सुरक्षा बल मौजूद होने के बाद भी महाविद्यालय स्टाफ छात्र संघ एवं पुलिस प्रशासन एवं छात्रों में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला जैसे ही काले कपड़े पहन कर महाविद्यालय में कुछ छात्रों ने प्रवेश लिया तो पुलिस प्रशासन छात्रों से समझाइश करने लगे इनसे बातचीत खत्म होने के बाद छात्रसंघ समारोह की और गए तो वहां उन सभी छात्रों के आईडी कार्ड चेक किए गए इसके पश्चात प्राचार्य जयंत विजयवर्गीय जी और स्टाफ ने छात्र नेता गौरव पंकज और मयंक नागर के पास आए और उनके साथ आए सभी छात्रों के सामने आईजी सर के सम्मान को ध्यान में रखते हुए छात्र नेताओं से अपील की कि सभी छात्र महाविद्यालय को अपना घर समझते हुए और हमारा मान रखते हुए इस समारोह को अपना पारिवारिक समारोह समझते हुए समारोह में किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन ना करें इस दौरान छात्र नेता उनके साथ आए छात्रों ने कहा हम सभी भी महाविद्यालय को अपना परिवार मानते हैं परंतु परिवार में पक्षपात की भावना नहीं देखने को मिलती और कहां जिस तरीके से आपने और कुछ स्टाफ सदस्यों ने हमारा पक्ष ना ज्ञापन ना लेकर इंतजार का बहाना देकर ध्यान ना देकर छात्रों को जिस तरह निराश किया है वह विरोध प्रदर्शन के लायक है तब प्राचार्य ने कहां कुछ समय बाद में महाविद्यालय में नहीं रहूंगा तो आप मेरा मान रख के और अतिथि का मान रखें और महाविद्यालय की छवि को बनाए रखें इसके बाद छात्रों ने प्राचार्य से कहा कि हम अतिथि देवो भव की मानसिकता रखते हैं और सभी अतिथियों का बहुत बहुत सम्मान करते हैं और आप भी महाविद्यालय से जाने वाले हैं और आपकी कार्यशैली से आपको निराश महसूस नहीं कराएंगे इसके बाद सीआई साहब ने भी छात्रों से समझाइश की और समारोह के दौरान महाविद्यालय स्टाफ ने इन सभी छात्रों की प्रशंसा और मान सम्मान दिया और दोनों छात्र नेता गौरव और मयंक को मुख्य अतिथि कोटा आईजी के सम्मान के लिए मंच पर आमंत्रित किया और उन्होंने आईजी का सम्मान किया और प्राचार्य ने दोनों छात्र मयंक और गौरव की प्रशंसा करते हुए आईजी से परिचय कराया और प्राचार्य स्पीच के दौरान भी प्राचार्य ने इशारा करते हुए सभी संयम रखने वाले छात्रों की प्रशंसा की और इन सब को दृष्टिगत रखते हुए और महाविद्यालय की छवि को ध्यान में रखते हुए छात्रों ने समारोह में कोई दखल नहीं दिया परंतु फिर भी समारोह में गहमागहमी का माहौल बना रहा परंतु छात्र नेताओं का कहना था कि कुछ छात्र नेता महाविद्यालय स्टाफ के बीच हमारी छवि को खराब करने की कोशिश करते हैं जो एक अच्छी बात नहीं है और हमने आज सभी अतिथियों और प्राचार्य का मान रखते हुए उन सब को गलत साबित करते हुए अपनी छवि का परिचय दिया और कार्यक्रम को सफल करने में समस्त प्रशासन को सहयोग दिया इस दौरान छात्र गौरव पंकज मयंक नागर कुणाल शर्मा फरदीन शेख मोहम्मद उवेश रोहित स्वामी सचिन मीणा जितेंद्र मेघवाल राकेश गुर्जर व अन्य छात्र मौजूद रहे