अन्य राज्यों से आकर रहने वाले व्यक्तियों के लिए निशुल्क चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को चिट्ठी भेजी
कोटा ,राजस्थान
भाजपा नेता और मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी और नवनियुक्त मुख्यमंत्री श्री भजन लाल जी के नाम से चिट्ठी सौंपी ।
मंडल अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि कोटा शहर में अन्य राज्यों से आकर रहने वाले (मजदूरी या अन्य किसी कारण से) व्यक्ति या परिवार जो अचानक बीमार होने पर या किसी प्रकार से दुर्घटनाग्रस्त होने पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा बेड का किराया अथवा अन्य मदो के लिए जो शुल्क लिया जाता है वह कम से कम 1800 रुपए प्रतिदिन होता है जबकि भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकारे स्थानीय लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान कर रही है जिसमें *भर्ती होना दवाइयां एवं जांच शामिल है भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार भी प्रत्येक व्यक्ति के लिए गुणवत्तापूर्ण निशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कृत संकल्पित है
इस अवसर पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ से श्याम नामा , भजन भागवानी , भाजपा पार्षद ज्ञानेंद्र सिंह आमेरा, मंडल महामंत्री अर्चना शर्मा , अनमोल बैरवा, सुरेश सुमन, एड. तरन्नुम अंसारी, एड. वैभव शर्मा , एड. अमित कुमार, नरपत सिंह चौहान , मुकेश मीणा आदि उपस्थित रहे ।