छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एवं डेंगू को देखते हुए महाविद्यालय में दवाई छिड़काव एवं साफ सफाई की मांग को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
कोटा (राजस्थान) छात्रों की समस्याओं को लेकर एवं डेंगू की बीमारी के प्रकोप को ध्यान में रखकर महाविद्यालय में साफ सफाई एवं दवाई छिड़काव को लेकर छात्र प्रतिनिधि गौरव कुमार पंकज के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सोफा गौरव ने अपनी मांग रखते हुए बताया कि महाविद्यालय में वर्तमान में जियोलॉजी विषय के प्रोफेशन नहीं है उनकी पोस्टिंग महाविद्यालय में की जाए साथ ही बताया कि विद्यार्थियों को उनके आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं होने के कारण महाविद्यालय की सुविधाओं जैसे लाइब्रेरी का लाभ नहीं ले पा रहे है इसलिए विद्यार्थियों के आईडी कार्ड जल्द वितरित किया जाए ताकि विद्यार्थी लाइब्रेरी का लाभ प्राप्त कर सके इसके साथ ही महाविद्यालय में दूर दराज से छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं इसको ध्यान में रखते हुए परिसर में व्यवस्था अनुसार कैंटीन की मांग छात्रों सहित प्राचार्य के समक्ष रखी प्राचार्य ने जल्द ही मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया इस दौरान हिमांशु औझा,कुनाल शर्मा,शिवम शर्मा,सचिन मीणा,जितेंद्र मेघवाल,विशाखा मनिका,बालकिशन नागर,ममता आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे