धोखाधड़ी की शिकायत करने पहुंचा तो एसडीएम ने धमकाया: कहा- हरामजादे, मुकदमा दर्ज नहीं करा सकता तो तू ट्रक के नीचे आकर मर जा
मालपुरा (टोंक, राजस्थान) एसडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे शिकायतकर्ता से अभद्र व्यवहार करने और धमकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एसडीएम ने शिकायतकर्ता को कहते नजर आ रहे हैं कि हरामजादे, मुकदमा दर्ज नहीं करा सकता तो तू ट्रक के नीचे आकर मर जा, क्यों बकवास कर रहा है। सुन ले तू यह मेरा कैंपस है, तेरे बाप का घर नहीं है तू सुरेश कुमार का मर्डर कर दे, मुझे मतलब नहीं है। कैंपस में नाटक करेगा तो मैं उठवा दूंगा। मैंने 3 महीने पहले इस भड़वे को घर पर बुलाया गया और 1 घंटे तक समझाया, फिर भी तूने मामला दर्ज नहीं कराया, तुझमें कोई कमी रही होगी। अगर फिर भी कैंपस में ड्रामा करेगा तो मैं कर दूंगा तेरा काम मेरे से बुरा कोई नहीं होगा। यही है। जानकारी के अनुसार स्ष्टरू के शिकायतकर्ता को धमकाने का वीडियो 11 जनवरी का है। मालपुरा कोर्ट परिसर में अधिकारी के नाम पर दलाली को लेकर शिकायतकर्ता नाथूलाल बैरवा और डीड राइटर सुरेश प्रजापत में विवाद हो गया था । और कोर्ट परिसर में हंगामा खड़ा हो गया था। हंगामे के बाद वकील जाति लेकर एसडीएम आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान वकीलों ने रूके नाम से की जा रही दलाली के बारे में अवगत कराया और नाराजगी जताई। इसके बाद एसडीएम ने शिकायतकता से अभद्र भाषा में बात की
यह है पूरा मामला - पीड़ित नाथूलाल बैरवा का दूदू रोड पर 5 बीघा 12 बिस्वा का एक खेत था, जिसको नाथूलाल ने बेच दिया था। खरीदारों ने जमीन को कन्वर्ट करवाकर खरीदारों ने जमीन से एक प्लॉट पवन नाम के व्यक्ति ने खरीदा था। इस प्लॉट की जमीन पर नाथूलाल अपना दावा कर रहा है और अपना हिस्सा मांग रहा है। नाथूलाल के प्लॉट पर दावा करने के बाद पवन ने मुसिफ कोर्ट से स्टे लिया था। इसके बाद नाथूलाल ने ADJ कोर्ट में अपील करते हुए स्टे को खारिज करवा दिया था। पवन प्रतिहार ने हाईकोर्ट में अपील करते हुए प्लॉट पर स्टे ले रखा है। इस मामले को लेकर नाथूलाल बैरवा करीब 6 महीने पहले डीड राइटर सुरेश के पास आया था। इस पर डीड राइटर ने पूरा मामला सही कर है। प्लॉट सौंपने की बात कही थी। इसके बाद दोनों के बीच रुपयों को लेनदेन हुआ। 3 महीने तक काम नहीं होने पर नाथूलाल बैरवा ने रुपए वापस मांगे तो दोनों में विवाद हो गया। डीड राइटर ने कहा कि मैंने तेरा काम करवा दिया, अब कौनसे रुपए देने हैं। इस पर नाथूलाल ने कहा कि आपने जो काम की बात कही वो तो पूरी और शिकायतकर्ता के बीच रुपयों के नहीं हुई तो पैसा वापस दो। इसको लेकर लेनदेन का विवाद है। इस पर मैंने फिर 3 महीने गुजरने के बाद 11 जनवरी हरूकोर्ट परिसर में जोरदार हंगामा हो गया।
रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद- एसडीएम रामकुमार ने कहा कि शिकायतकर्ता का कोई मामला मेरे ऑफिस में पेंडिंग नहीं है। डीड राइटर शिकायत कराने को कहा था।
एएसपी से लगाई कानूनी कार्रवाई की गुहार- नाथूलाल बैरवा ने एएसपी राकेश बैरवा को डीड राइटर सुरेश प्रजापत के खिलाफ डेढ़ लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। इसमें बताया कि सुरेश ने न तो रजिस्ट्री को कैंसिल कराया और न ही मुझे प्लॉट का कब्जा हटाया गया है। मामले में यह भी सामने आ रहा है, जिस प्लॉट को लेकर विवाद हो रहा है, उस पर दूसरे पक्ष ने हाईकोर्ट में अपील कर रखी