परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 मिनट बाद ही नहीं हो पाई एंट्री, RSCIT की परीक्षा नहीं दे पाए छात्र बैठे धरने पर
मामला गंगापुर सिटी से है जहां आज शहर में हो रही आरएससीआईटी की परीक्षा के लिए आरकेसीएल द्वारा गंगापुर शहर में गवर्नमेंट कॉलेज सहित आधा दर्जन से अधिक कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया था जिसमें परीक्षा देने वाले विद्यार्थी निर्धारित समय पर पहुंच गए लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में निर्धारित समय से चंद मिनट बाद ही गेट बंद कर दिया और परीक्षा देने आए विद्यार्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जिससे परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए
परीक्षा से वंचित रहे विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रशासन पर हठधर्मिता और मनमानी का आरोप लगाते हुए कॉलेज गेट पर धरना देना शुरू कर दिया परीक्षार्थियों का कहना है कि परीक्षा केंद्र पर वह निर्धारित समय पर ही पहुंच गए लेकिन मात्र 2 मिनट लेट होने के कारण कॉलेज प्रशासन ने उन्हें यह कहकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया की परीक्षा शुरू हो चुकी है
इसके बाद परीक्षार्थियों में रोष व्याप्त हो गया और कॉलेज के गेट पर बैठकर कॉलेज प्राचार्य सहित कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया विद्यार्थी प्रातः है 11:30 बजे से 1:00 बजे तक धरने पर बैठे रहे लेकिन परीक्षार्थियों की कहीं कोई सुनवाई नहीं की गई