राजगढ-लक्षमणगढ विधायक की अभिशंषा पर 18 माध्यमिक विद्यालय हुए क्रमोन्नत
रैणी (अलवर, राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर जिले की राजगढ-लक्षमणगढ विधानसभा क्षेत्र मे राज्य सरकार द्वारा जारी बजट 2022-23 मे घोषणा के अनुसार मुख्यमंत्री-अशोक गहलोत ने स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना की अभिशंषा पर राजगढ-लक्षमणगढ विधान सभा क्षेत्र की 18 सैकण्डरी स्कूलो को सीनियर सैकण्डरी मे क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी है जिनमे सात विधालय रैणी क्षेत्र के तथा 10 विधालय लक्ष्मणगढ क्षेत्र के और एक स्कूल राजगढ क्षेत्र की क्रमोन्नत करने की घोषणा कर दी है।
जो कि इस प्रकार से है--रैणी क्षेत्र की ग्राम पंचायत-बबेली के गांव इशवाणा की स्कूल तथा इटोली के दानपुर गांव की एवं कीलपुरखेडा के डगडगा गांव की और राजपुर छोटा के गढ की व छिलोडी के मोरडकला तथा भूड़ा पंचायत के उकेरी गांव की तथा पिनान पंचायत मुख्यालय पर स्थित बालिका सैकण्डरी स्कूल को क्रमोन्नत किये जाने की घोषणा हुई है इसी तरह से लक्ष्मणगढ क्षेत्र की पंचायत खेड़ामंगलसिंह के भीखाहेडी गांव की सैकण्डरी स्कूल को सीनियर स्कूल मे तथा भीखाहेडी खुर्द गांव की संस्कृत स्कूल को भी क्रमोन्नत की घोषणा तथा रसूलपुर व कफनवाडा पंचायत मुख्यालय पर स्थित सैकण्डरी स्कूल को सीनियर स्कूल मे और शहदका पंचायत के रोणिजा जाट गांव की स्कूल को व बेरला पंचायत के ठूमरेला गांव की और खोहरा मलावली पंचायत के मलावली स्कूल को तथा नारनौल खुर्द के उछर स्कूल को एवं हरसाना गर्ल्स सैकण्डरी स्कूल को सीनियर स्कूल मे करने की घोषणा की है तथा राजगढ क्षेत्र की एक मात्र फिरोजपुर स्कूल को क्रमोन्नत करने की घोषणा हुई है। इस तरह से पूरे विधानसभा क्षेत्र मे 18 विधालय क्रमोन्नत करने की घोषणा हुई है जिस पर आभार प्रकट करते हुए स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने मुख्यमंत्री-अशोक गहलोत तथा शिक्षा मंत्री डाक्टर बी डी कल्ला को आमजन की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना के निजि सहायक मोनू शर्मा के द्वारा दी गई है।