चोरों के हौसले बुलंद: बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को ही चोरी कर ले गए चोर, सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध व्यक्ति आ रहा नजर, विभाग में मचा हड़कंप
चूरू (राजस्थान) जिले में इन दिनों चोरों के हौसले इतने होते जा रहे है कि बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस को ही उड़ा ले गए, . दरअसल, मामला सादुलपुर बस स्टैंड का है जहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा रोडवेज बस चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है. घटना कि जानकारी मिलने के बाद से विभाग में हड़कम्प मच गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का निरक्षण किया व बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए जिसमे एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, पुलिस उसकी जांच में जुट गई और इलाके में नाकाबन्दी करवा दी.
आखिरकार पुलिस ने तावरित कार्यवाही करते हुए 5 घंटे की भागदौड़ के बाद रोडवेज बस का पता लगा लिया. हम आपको बता दे कि गांव ददरेवा में चोरी की ये रोडवेज बस खड़ी मिली जिसको लेकर पुलिस सादुलपुर थाने पहुंची. बस के ड्राइवर व कंडक्टर ने पुलिस थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रोडवेज बस चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया है. चालक नहाने गया तो पीछे बस हो गई चोरी :- बस चालक विनोद कुमार ने पुलिस को बताया कि वह चूरू डिपो में राजस्थान रोडवेज बस नं R510 PA 5215 का चालक है. जिसका रूट सादुलपुर से चूरू है. बस का रात्रि विश्राम राजगढ़ बस स्टैंड पर था. वह रात 2 बजे बस को सादुलपुर बस स्टैंड पर लगाकर सो गया. सुबह करीब 6.45 बजे उठा और वह नहाने धोने के के लिए सुलभ शौचालय गया था. जब वह वापस करीब 7 बजे आया हो तो बस वहां नहीं मिली. इसके बाद उसने थाने में फोन करके इसकी सूचना दी. पुलिस ने बस चालक की रिपोर्ट पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी करवाकर खोजबीन शूरू की. करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद ददरेवा गांव में बस खड़ी मिली. .
- rajasthantak