राष्ट्रीय कुश्ती में सोनू जाट ने जीता कांस्य पदक
नोएडा उत्तरप्रदेश फिजिकल कॉलेज में आयोजित अंडर 15 राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर भीलवाड़ा का गौरव बढ़ाया है। राजस्थान से भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि नोएडा उत्तप्रदेश में 28 मार्च से 30 मार्च तक आयोजित हो रही राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए केसरी नंदन व्यायाम शाला के पहलवान सोनू जाट ने 41 किलोग्राम फ्री स्टाइल वजन वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त कर राजस्थान को काँस्य पदक दिलाया है। राजस्थान कुश्ती संघ के प्रधान उमेद सिंह झांझरिया एवं सचिन भंवर सिंह चौहान ने फोन पर वार्ता कर पहलवान सोनू जाट को बधाई दी साथ ही इस अवसर पर केसरी नंदन व्यायाम शाला( टंकी के बालाजी )के संरक्षक राधे श्याम बाहेड़िया, अध्यक्ष सुवालाल जाट ,धर्मेंद्र पारीक नेता प्रतिपक्ष ,महेश पांडे ,अरुण शर्मा रतन पहलवान भारतीय रेलवे छोटू लाल माली, विष्णु नकवाल, रतन गुर्जर ,भैरू पटेल, शंकर जाट, धनराज माली ,हिम्मत सेन, राकेश जाट सभी ने पहलवान सोनू जाट को पदक जीतने पर हार्दिक बधाई दी
- बद्रीलाल माली