राजस्थान जूनियर कुश्ती में सगी बहनों ने स्वर्ण पदक जीत भीलवाड़ा को दिलाई जनरल चैंपियनशिप
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) सीकर कावट में मीनल ग्रुप ऑफ एजुकेशन सोसाइटी के तत्वाधान में राजस्थान राज्य जूनियर महिला एवं पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें भीलवाड़ा के केसरी नंदन व्यामशाला (टंकी के बालाजी ) की महिला पहलवानों ने स्वर्णिम सफलता अर्जित की। भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट ने बताया कि महिला वर्ग में 59 किलोग्राम में मनीषा माली ने चूरु, झुंझुनू , हनुमानगढ़, भरतपुर की पहलवानों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया । तथा 62 किलोग्राम वर्ग में माया माली ने झुंझुनू , हनुमानगढ़, भरतपुर, सीकर की पहलवानों को एक तरफा परास्त कर प्रथम स्थान कर भीलवाड़ा की झोली में स्वर्ण पदक डाला। और साथ ही भीलवाड़ा के पहलवान सुवाणा निवासी राहुल जाट ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता। कुश्ती प्रशिक्षण जाट ने बताया कि महिला वर्ग में जनरल चैंपियनशिप जीतकर भीलवाड़ा मान बढ़ाया । भीलवाड़ा पहुंचने पर केसरी नंदन व्यामशाला के संरक्षक श्री राधेश्याम जी बहेरिया अध्यक्ष सुवालाल जाट, नंदराम जाट ,धर्मेन्द्र पारीक ,सचिव अरुण कुमार शर्मा ,कोषाध्यक्ष महेश पांडे रतन लाल जाट रेलवे, नारायण जाट, छोटू लाल माली , राकेश जाट ,विष्णु नकवाल, धनराज माली, मुरली, बालू पहलवान सुनील ओझा आदि ने सभी विजेता पहलवानो व प्रशिक्षक बधाई दी।