घाटमीका मे जुनेद व नासिर हत्याकांड को लेकर सीएम का दौरा गुरुवार को प्रस्तावित
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियॉ जोरो पर, विरोध, श्रेय लेने की होड लगी
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) घाटमीका के जुनेद व नासिर कांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित दोरे को लेकर बुधवार को तैयारीयॉ जोरो पर चल रही है। सीएम को बुलाने का श्रेय लेने की होड राजनेताओ मे चर्चा का विषय बनी हुई है। सीएम के विरोध को देखते हुए एंव राजनेताओ में श्रेय लेने की होड लगी हुई है घाटमीका मे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरूवार को घाटमीका पहुचकर मृतक जुनेद व नासिर के परिजनो को संवेदना व्यक्त करेगे। सीएम 11बजे जयपुर से हेलीकॉपटर से रवाना होकर घाटमीका पहुचेगे। सी.एम की सुरक्षा मे करीब एक हजार पुलिस कर्मीयो का जाप्ता तेनात रहेगा।
घाटमीका में मुख्यमंत्री के हैलीकॉपटर के उतरने के लिए हैलीपेड के लिए मंगलवार को मौलवी जमील का खेत चिन्हित किया गया था। जिसमे कार्य शुरू हो गया। लेकिन बुधवार को अचानक प्रशासन ने स्थान बदल कर मृतको के परिजन जाहुल के गैत-वाडो को हैलीपेड बनाया गया है। जिसमे जेसीबी चलाकर कर साफ सफाई का कार्य तेज गति से कराया गया। वही पीडित परिवारो के साथ सवेंदना व्यक्त करने के लिए जाहुल की कचहरी को अमलीजामा पहनाया गया है। मृतक के घरो से सटटा हुआ स्थान है। जहॉ मुख्यमंत्री मृतक जुनेद व नासिर के परिवारी जनो से मुलकात कर अपनी ओर से संवेदना प्रकट कर घोषणा कर राहत देगे।
जुनेद व नासिर हत्या कांड को राजनेतिक रंग देने के लिए घाटमीका के ईदगाह के समीप कुछ संगठनो का धरना प्रर्दशन चल रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री कम स्थानिय राजनेता का विरोध उभर कर सामने आ रहा है। उधर आरएसएस, बजरंगदल, विश्व हिन्दु परिषद के खिलाफ अभ्रद टिप्पणीयो से आक्रोषित होकर बंजरग दल एव गौरक्षा प्रमुख ने मुख्य मंत्री को काले झण्डे दिखाने की धोषणा की है। जिसको लेकर नगर में कार्यकत्र्ताओ के साथ मिटिग का अयोजन किया गया। प्रशासन को आंशका है की कही स्थानिय राजनिती के विरोधाभास के चलते सीएम को विरोध का सामना नही करना पडे। वही सीएम के बुलाने का श्रेय धरनार्थी, राज्य मंत्री जाहिदा खान व नगर विधायक वाजिद अली गुट समर्थक लेने की फिराक मे है। पुलिस के थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा एसडीएम सुनीता यादव, तहसीलदार अनीलकुमार विकास अधिकारी देशवीर सिह सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी गांव डेरा डाले रहे है। हांलाकि समाचार लिखे जाने तक स्थानिय प्रशासनिक अधिकारी ने सीएम के दौरे की पुष्टि नही की है।