गोविंदगढ़ मे मूर्ति का पत्थर उठाते समय क्रेन की चैन टूटने से 8 घायल, तीन अलवर रैफर
गोविंदगढ़ (अलवर) गोविंदगढ़-रामगढ़ रोड पर प्रधान पेट्रोल पंप के समीप दोपहर 12:30 बजे के करीब मूर्ति के पत्थर के बड़े ब्लॉक को क्रेन की सहायता से नीचे उतर जा रहा था। इस दौरान क्रेन की चेन टूट जाने के कारण हादसा हो गया। हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से गम्भीर रूप से घायलों को अलवर रैफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी नरेश कुमार ने बताया कि मूर्ति के पत्थर को ट्रेलर से नीचे उतर जा रहा था। इस दौरान क्रेन पत्थर के वजन के कारण पीछे से उठने लग गई। इस पर क्रेन के पिछले हिस्से पर कुछ लोग चढ़े हुए थे इस दौरान अचानक से पत्थर से बंधी ट्रेन की चेन टूट गई, जिससे क्रेन का पिछला हिस्सा दो-तीन बार ऊपर नीचे उछल गया। इस घटना में मूर्तिकार गुलाब (40) पुत्र लल्लूराम निवासी बीदुका, मूर्तिकार हरि 45 वर्ष निवासी सीकरी, राधेश्याम (54) पुत्र दीन दयाल निवासी सीकरी, पत्थर विक्रेता सोनू (35) निवासी सीकरी, नवींद्र जहानपुर, बिजेंद्र (28) निवासी सीकरी, क्रेन ऑपरेटर तौफीक खान सहित ट्रक ड्राइवर को चोटें आई, जिसमें से 3 लोगों को अलवर रेफर कर दिया गया।