सनकी-शराबी पति निकला पत्नी का हत्यारा, गिरफ्तार
झालावाड़ थाना दांगीपुरा पुलिस ने इलाके के घोघडी गांव में दो दिन पहले लाठी से पीट-पीटकर पत्नी की हत्या के आरोपी पति राजाराम तंवर पुत्र हरि सिंह (23) को त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी से थाना पुलिस की टीम गहनता से पूछताछ करने में जुटी है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि 4 मार्च को घटना के संबंध में पंच पीपली गांव थाना दांगी पुरा निवासी बापू लाल तंवर द्वारा घटनास्थल पर एक रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि तीन महीने पहले उसने अपनी बड़ी बेटी सुनीता की सगाई घोघडी गांव के राजाराम तंवर से की थी। बाद में अनबन हो जाने से वे सगाई तोड़ने वाले थे। लेकिन राजाराम फरवरी महीने में सुनीता को घर से भागकर ले गया और शादी कर ली। इस शादी में वह और उसके परिवार का कोई सदस्य नहीं गया था। राजाराम शराबी था जो आए दिन उसकी बेटी सुनीता के साथ लड़ाई झगड़ा कर मारपीट किया करता था। 3 मार्च की रात राजाराम ने उसकी बेटी के साथ लकड़ी से बेरहमी से मारपीट की और हत्या कर भाग गया। सूचना मिलते ही वह परिवार के साथ गांव घोघडी पहुंचा। घर में एक खाट पर उनकी बेटी की लाश पड़ी थी। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसपी तोमर ने बताया कि घटना की गंभीरता को देख फरार राजाराम की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीओ किशोर सिंह चौहान के सुपरविजन एवं एसएचओ सत्यनारायण के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।