कार और रोडवेज बस में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर: चार युवकों की दर्दनाक मौत, दो जयपुर रैफर

Nov 14, 2023 - 23:02
Nov 15, 2023 - 11:57
 0
कार और रोडवेज बस में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर: चार युवकों की दर्दनाक मौत, दो जयपुर रैफर

बामनवास (गंगापुर सिटी)  बामनवास के पिपलाई से हैं खबर एक ओर जहां दीपावली के दीप अभी तक जगमगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बामनवास क्षेत्र में चार घरों के दीपक हमेशा के लिए बुझ गए। दरअसल बामनवास थाना क्षेत्र के पिपलाई में सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा पेश आया है। भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो जिन्हें जिला अस्पताल व बाद गए। में जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर बामनवास डिप्टी संतराम मीना, एसएचओ हवा सिंह व थाना पुलिस मौके पर पहुंची । स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर दौसा डिपो की एक रोडवेज बस जो जयपुर से आ रहीथी और गंगापुर की ओर जा रही थी काफी तेज गति में थी। जिससे एकाएक रोडवेज बस व स्विफ्ट डिजायर में भीषण भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी भयावह थी कि स्विफ्ट कार का अग्रिम हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में कार सवार युवक गंभीर घायल हो गए। जिनमे अस्पताल ले जाते समय चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में खेडली निवासी 20 वर्षीय हरिओम पुत्र सोमराज गुर्जर, 20 वर्षीय विक्रम पुत्र भजन लाल गुर्जर, नागरहेड़ा निवासी 22 वर्षीय मुनिराज पुत्र प्रहलाद गुर्जर, 34 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र रामसिंह गुर्जर की मौत हो गई। वहीं कार में सवार खेडली निवासी राजू व सचिन भी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर किया गया। वहीं गंभीर हालत के चलते उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। भीषण हादसे का समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। देखते ही देखते बामनवास सीएचसी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार जनों को ढाढस बंधाया इधर पिपलाई क्षेत्र में गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। घटना के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया। संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलवाया गया। बहरहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर जाम खुलवाने की कवायद में जुटी हुई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है