कार और रोडवेज बस में हुई आमने-सामने की भीषण टक्कर: चार युवकों की दर्दनाक मौत, दो जयपुर रैफर
बामनवास (गंगापुर सिटी) बामनवास के पिपलाई से हैं खबर एक ओर जहां दीपावली के दीप अभी तक जगमगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बामनवास क्षेत्र में चार घरों के दीपक हमेशा के लिए बुझ गए। दरअसल बामनवास थाना क्षेत्र के पिपलाई में सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा पेश आया है। भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर घायल हो जिन्हें जिला अस्पताल व बाद गए। में जयपुर रैफर कर दिया गया। सूचना पर बामनवास डिप्टी संतराम मीना, एसएचओ हवा सिंह व थाना पुलिस मौके पर पहुंची । स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार दोपहर दौसा डिपो की एक रोडवेज बस जो जयपुर से आ रहीथी और गंगापुर की ओर जा रही थी काफी तेज गति में थी। जिससे एकाएक रोडवेज बस व स्विफ्ट डिजायर में भीषण भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी भयावह थी कि स्विफ्ट कार का अग्रिम हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में कार सवार युवक गंभीर घायल हो गए। जिनमे अस्पताल ले जाते समय चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में खेडली निवासी 20 वर्षीय हरिओम पुत्र सोमराज गुर्जर, 20 वर्षीय विक्रम पुत्र भजन लाल गुर्जर, नागरहेड़ा निवासी 22 वर्षीय मुनिराज पुत्र प्रहलाद गुर्जर, 34 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र रामसिंह गुर्जर की मौत हो गई। वहीं कार में सवार खेडली निवासी राजू व सचिन भी बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें गंगापुर सिटी अस्पताल रेफर किया गया। वहीं गंभीर हालत के चलते उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। भीषण हादसे का समाचार क्षेत्र में आग की तरह फैल गया। देखते ही देखते बामनवास सीएचसी पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। बामनवास विधायक इंदिरा मीणा सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार जनों को ढाढस बंधाया इधर पिपलाई क्षेत्र में गुस्साये ग्रामीणों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। घटना के बाद रोडवेज चालक मौके से फरार हो गया। संवेदनशीलता के चलते अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर बुलवाया गया। बहरहाल पुलिस प्रदर्शनकारियों से समझाइश कर जाम खुलवाने की कवायद में जुटी हुई है।