सोच बदलो गांव बदलो टीम का चौथा रक्तदान शिविर करौली में हुआ संपन्न
सोच बदलो गांव बदलो संस्था मानवीय प्रकल्पों के लिए संकल्पित है सोच बदलो गांव बदलो संस्था के सदस्य देश के कोने कोने में मानव सेवा करते हुए देखे जा सकते है और समाज में रक्तदान के प्रति फैली हुई भ्रांतियों को दूर करने के लिए समय समय पर रक्तदान शिविर भी आयोजित करते रहते है टीम द्वारा इससे पहले भी सरमथुरा और बाड़ी में रक्तदान कैंप आयोजित कर चुके है आज इसी क्रम में भारत हॉस्पिटल करौली में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का शुभारंभ डॉक्टर रामकेश मीणा जी PMO जिला चिकत्सालय करौली ने किया उन्होंने युवाओं रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सोच बदलो गांव बदलो टीम के कार्य बहुत ही सराहनीय है आज के इस रक्तदान शिविर मे दूर दूर से आए रक्तदाताओं ने बढ़चढकर भाग लिया 10 रक्तदाताओं ने पहली बार रक्तदान किया पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं ने कहा था कि हमारे मन में रक्तदान के प्रति जो भ्रांतियां थी वह दूर हुई उन्होंने कहा कि वह आगे भी रक्तदान करते रहेंगे और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करते रहेंगे कई रक्तदाता साथी ने अब तक सैकड़ों बार रक्तदान भी कर चुके है इस शिविर की खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं ने भी बढ़चढकर भाग लिया कई महिलाओं ने भी रक्तदान किया और अन्य महिला को रक्तदान करने से डरती है उन्हे भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया, आज के रक्तदान शिविर में लगभग 80 यूनिट रक्तदान हुआ,
रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है जिस व्यक्ति की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच है और वजन 50 किलोग्राम से ऊपर है वह रक्तदान कर सकता है रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नही आती है, रक्तदान आयोजित करने और उसे सफल बनाने के लिए डॉक्टर भरतलाल मीना और डॉक्टर आशा मीना ने सोच बदलो गांव बदलो टीम और सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया,