हिण्डौनसिटी नगरपरिषद चुनाव में एक ही परिवार के तीन सदस्य हुये निर्वाचित
करौली,राजस्थान / दिनेश लेखी
हिण्डौनसिटी। नगर परिषद चुनाव के चुनाव में प्रत्याशी को जिताने में पूरे परिवार के सदस्य ताकत लगाते हैं, वहीं पुरानी आबादी क्षेत्र बड़ी बाखर में एक परिवार से तीन जने पार्षद निर्वाचित हुए हैं। राजकीय महाविद्यालय में रविवार को हुई मतगणना में तीन वार्डों से पिता, पुत्र व पुत्रवधू ने चुनाव जीता है। पार्षद कप्तानसिंह गुर्जर बड़ी बाखर क्षेत्र के वार्ड 48 से पांचवी बार पार्षद बन जीत की हैट्रिक बनाई है। साथ ही वार्ड 44 से पुत्र धर्मेन्द्र सिंह गुर्जर निर्दलीय व वार्ड 42 से कांग्रेस टिकट पर पुत्रवधू रीना कुमारी चुनाव जीत पार्षद बनी हैं। पिता-पुत्र और पुत्रवधू के पार्षद बनने की दिन भर शहर में चर्चा रही।
पार्षद कप्तान सिंह गुर्जर ने बताया कि वे वर्ष 1995, 2000, 2010, 2015 और अब 2020 में चुनाव जीते हैं। नगर परिषद के वार्ड सीमांकन में निवास के वार्ड 42, 44 व 48 के केंद्र में आने पर उन्होंने खुद के साथ पुत्र और पुत्रवधू को भी चुनाव मैदान में उतारा और जीत हासिल की। कप्तान ने बताया कि वर्ष 2005 में वार्ड के महिला के आरक्षित होने से उन्होंने चुनाव नहीं लड़ा। इसके बाद वे लगातार तीन कार्यकाल से पार्षद है। लोगों ने शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं