न्याय के लिए चौथे दिन भी धरने पर बैठी रही शहीद वीरांगना राधा देवी
करौली (राजस्थान) करौली जिला कलेक्ट्री पर 12 जाट रेजीमेंट के कारगिल में शहीद अतर सिंह की वीरांगना राधा देवी निवासी कंजौली तहसील टोडाभीम जिला करौली अपनी बेटी सुनीता बाई व परिवारजनों के साथ अपने जेठ अमर सिंह व उसके पुत्रों सहित असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर घर से निकालने को लेकर न्याय के लिए शनिवार को चौथे दिन भी भरी सर्दी में करौली जिला कलेक्ट्री के सामने धरने पर बैठी रही लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा दोषी अपराधियों के खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते वीरांगना राधा देवी द्वारा अपना अनिश्चितकालीन धरना आगे भी न्याय मिलने तक जारी रखने का निर्णय लिया गया वही गुर्जर समाज के अनेक पंच पटेलों के साथ भूतपूर्व सैनिकों द्वारा वीरांगना द्वारा दिए जा रहे धरने में सम्मिलित होकर प्रशासन से शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि शीघ्र ही वीरांगना राधा देवी के साथ प्रशासन द्वारा न्याय नहीं किया गया तो भूतपूर्व सैनिक द्वारा आंदोलन को तेज किया जाएगा