सरकारी जमीन पर भू-माफिया ने काट दिए फर्जी पट्टे, तहसीलदार ने भी कर दिए रजिस्टर्ड: जनसुनवाई में सामने आया मामला कलेक्टर ने दिए एफआईआर के निर्देश
फर्जी पट्टे प्रकरण को लेकर हुई शिकायतें: सरपंच और सचिव के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर पट्टे जारी,,
धौलपुर (राजस्थान) अटल सेवा केंद्र तसीमो पर गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जन सुनवाई हुई। जिसमें धौलपुर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने पहुंच कर जन सुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान किसान सम्मान निधि, शौचालय के भुगतान, रेवेन्यू तथा पीएचडी की अधिकतर समस्याएं सामने आई। रजौरा खुर्द सरपंच श्याम परमार ने जल जीवन मिशन के तहत वर्षों से अधूरे टंकी निर्माण के अलावा गांव में पाइपलाइन बिछाने के लिए अनियमितता पूर्वक किए गए कार्य की जिला कलेक्टर से शिकायत की। आमजन की विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर काफी सख्त देखे गए। उन्होंने मौजूद समस्त विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह लोगों को भटकाए नहीं, समस्याओं का समय पर निस्तारण करें। जनसुनवाई के दौरान फर्जी पट्टो को लेकर शिकायतें गूंजती रही। सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार फौजी, ग्राम पंचायत सचिव के अलावा कई लोगों ने जिला कलेक्टर से फर्जी पट्टे प्रकरण को लेकर शिकायतें की। ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर भू माफिया के द्वारा सरपंच और सचिव के फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर पट्टे जारी कर लिए। इसके अलावा फर्जी पट्टो को मिलीभगत से तहसीलदार के द्वारा उनको रजिस्टर्ड भी कर दिया गया। खसरा नंबर 1991 में फर्जी तरीके से पट्टे काटकर सरकारी जमीन को हड़पने के लिए अधिकारियों से मिलीभगत सामने आई है। पूरे प्रकरण को लेकर जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के द्वारा FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभागीय जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की बात कही है। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर, एडीएम ब्रह्म लाल जाट, एसडीएम साधना शर्मा, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी, महेश शर्मा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सैंपऊ, जयंतीलाल मीणा सीएमएचओ धौलपुर, बिजली निगम के सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।