आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
धौलपुर (राजस्थान) सरकारी विद्यालय में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्य कंप्यूटर अनुदेशकों ने आज अपनी मांगों को लेकर धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा,,,, ज्ञापन में मुख्यमंत्री द्वारा बजट 2022-23 की घोषणा में किए गए निर्णय में ठेका प्रथा, को समाप्त कर REXCO की तर्ज पर आरएसएलडीसी का गठन करने के सराहनीय कदम के लिए समस्त कंप्यूटर अनुदेशकों की तरफ से राजस्थान सरकार को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। राजस्थान के अनेकों राजकीय विद्यालयों में आईसीटी योजना के तहत आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशक प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यरत हैं जो विगत पिछले कई वर्षों से अपनी सेवाएं नियमित रूप से दे रहे हैं और राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर शिक्षण कार्य, आईसीटी लैब की देखभाल, शाला दर्पण, पे मैनेजर, ऑनलाइन कार्य, दैनिक सूचना आदि कार्य कुशलता पूर्वक अल्प मानदेय पर अपनी सेवाएं सुचारू रूप से दे रहे हैं वर्तमान में कंप्यूटर अनुदेशकों का कार्यकाल 31 मार्च 2023 को समाप्त हो रहा है। तथा मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणा अनुरूप रेसको का गठन कर विद्यालयों में कार्यरत आईसीटी कंप्यूटर अनुदेशकों को 1 अप्रैल 2023 से ही इसमें शामिल करने की मांग की है ताकि वे आगामी समय में बेरोजगारी से बच सकें साथ ही विद्यालय के बच्चों को बी कंप्यूटर का ज्ञान नियमित रूप से मिलता रहे। समस्त कंप्यूटर अनुदेशकों द्वारा मुख्यमंत्री से अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए अपील की गई इस दौरान महेश चंद, नरेश चंद, अशोक सिकरवार, प्रदीप कुमार, सुमित, नरेंद्र, राहुल ,गगन कुमार सैन त्यागी, इमरान खान, फतेह सिंह, योगेंद्र, मुकेश यादव, गीता रानी ,रेखा बाई, प्रिया, आरती आदि लोग उपस्थित रहे