धौलपुर में चुनाव के बीच फायरिंग: फ़तेहपुर में हिंसक झड़प
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के बसई डांग थाना क्षेत्र में भी फायरिंग की खबर है। यह फायरिंग विधानसभा चुनाव को लेकर बताई जा रही है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपियों को तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
फतेहपुर शेखावटी में घरों से चले पत्थर
राजस्थान विधासभा चुनाव के बीच आज फतेहपुर शेखावटी में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान बोचीवाल भवन के पीछे मोहल्ले में छतों से जमकर पत्थर चले। जान बचाने को लोग घरों की ओर भागते देखे गए। कुछ घरों को भी निशाना बनाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर हालात को काबू करने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं, राज्य में मतदान शुरू होने के कुछ घंटों बाद चुरू में एक मतदान केंद्र पर झड़प होने के बाद पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। राजस्थान की 200 विधानसभा सीट में से 199 सीट पर मतदान हो रहा है। श्रीगंगानगर जिले की करणपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के बाद वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया। राजस्थान चुनाव में इस बार कुल 1862 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए राजस्थान पुलिस के 70000 जवानों सहित 1.70 लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कुल 2,74,846 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे।